India News (इंडिया न्यूज), Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को जिले के गांव उग्राखेड़ी में संकल्प से सिद्धि की और व सफाई अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पौधा रोपण किया व साफ-सफाई कर लोगों को नियमित रूप से सफाई करने का संदेश दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिये।

इसमें हमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिये। गांव के विकास  को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। हर गांव का समानांतर रूप से विकास किया जा रहा है। उन्होंने  कई अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद भी किया। Minister Mahipal Dhanda

Minister Mahipal Dhanda : सफाई कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया

प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम पंचायत द्वारा गांव में पहुंचने पर मंत्री का बुके देकर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। मंत्री ने गांव की साफ -सफाई की प्रशंसा की व गांव के सफाई कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया। Minister Mahipal Dhanda

मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने इस कार्यक्रम के दौरान कई अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया व विकास कार्यो को लेकर अपने निजी कोष से चार लाख रुपये की राशि खर्च करने की घोषणा की। इसमें एक लाख रुपये की राशि क्रिकेट पिच बनाने, एक लाख रुपये की राशि स्टेडियम एसोसिएशन द्वारा मेंटेनेंस करने और दो लाख रुपये की राशि वरिष्ठ सिटीजन कल्ब को विकासात्मक कार्यो पर खर्च करने की घोषणा की।

मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से मजबूत व सशक्त हो रहा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक रूप से मजबूत व सशक्त हो रहा है। आतंकवाद पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन सिन्दूर के तहत जो कार्यवाही की है उससे भी आतंकवाद के फन को कुचला जा सकता है। यह ऑप्रेशन सिन्दूर भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात करते हुए कहा कि सरकार हमेशा किसान के हित में निर्णय लेती है। किसानों की फसल की 72 घंटे में पेमेंट करना भी अपने आप में एक उदाहरण है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज ने इस मौके पर कहा कि जितनी ज्यादा संख्या में हम पौधारोपण करेंगे उतना ही हमें इसका लाभ मिलेगा।

एक-एक पौधा अपनी मॉं व धरती मॉं के नाम पर लगाना चाहिए

हमें फलदार व छायादार पौधों को लेकर एक-एक पौधा अपनी मॉं व धरती मॉं के नाम पर लगाना चाहिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान की शुरूआत की गई थी जिसके तहत जिले में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। स्कूलों, ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष भी पौधारोपण किया जा रहा है। दो लाख से ज्यादा जिले में नि:शुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं। सामाजिक संगठनों को भी पौधारोपण के लिए आगे आना चाहिए। सभी का पानीपत को हरा-भरा बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य करना चाहिए। Minister Mahipal Dhanda

बेटे व बेटी की तरह परवरिश करनी चाहिए

एसडीएम मनदीप सिंह ने पौधारोपण करते हुए कहा कि पौधे हमें फलों के अलावा छाया भी देते हैं व वातावरण को शुद्ध रखने का कार्य भी करते हैं। पौधारोपण हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए। हमें पौधे लगाकर ही इति श्री नहीं करनी चाहिए बल्कि उसकी अपने बेटे व बेटी की तरह परवरिश करनी चाहिए। इस मौके पर सीईओ डॉ. किरण सिंह, डीईओ राकेश बुरा व ग्राम पंचायत द्वारा भी पौधारोपण किया गया।

ग्राम पंचायत द्वारा कुछ मांग पत्र भी मंत्री को सौंपा गया

इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा कुछ मांग पत्र भी मंत्री को सौंपा गया, जिसमें स्टेडियम में स्टेज निर्माण, लाइटों की व्यवस्था, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाने व सोलर पैनल और कम्युनिटी हॉल को और दुरूस्त बनाने की मांग की गई। मंत्री ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एनसीसी के विद्यार्थियों ने व ग्राम पंचायत सदस्यों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया। मिड डे मील वर्करों ने भी मंत्री के समक्ष अपनी मांगे रखी। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे। Minister Mahipal Dhanda

सीएम सैनी ने योग दिवस की तैयारी को लेकर कहा, तैयारियां जोरों पर..21 जून को 22 जिलों और 121 खंडों में एक साथ होगा योग कार्यक्रम, 11 लाख से अधिक लोग लेंगे भाग