India News (इंडिया न्यूज), Education Minister Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिक्षा संबंधी कुछ अहम मुद्दों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज शिक्षा विभाग की बैठक ली है, जिसमें दाखिले, किताबें, वर्दी आदि पर समीक्षा की।

30 अप्रैल तक पांचवी कक्षा में 2 लाख 4 हजार 163 बच्चों का दाखिला हुआ है। 52 हजार दाखिले अभी पेंडिंग है। 8वी कक्षा में 2 लाख 7 हजार 707 दाखिले हो चले है। 10वी कक्षा में अभी तक 1लाख 67 हजार 517 बच्चों के दाखिले हो चुके है। अभी भी इन कक्षाओं में दाखिले पेंडिंग है। बारहवीं में 1 लाख 61 हजार 192बच्चों के दाखिले हो चुके है। अभी भी इस कक्षा में दाखिले में पेंडिंग है। Education Minister Mahipal Dhanda

ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर पहुंची सांसद कुमारी सैलजा, कहा – संस्थान समाज को एक नई दिशा दे रहा, उनके संदेश व्यक्तिव विकास और मानवता के लिए अहम

Education Minister Mahipal Dhanda : दाखिलों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी शिक्षा की गुणवत्ता कितनी अच्छी है

वर्दी और किताबें को लेकर जो सवाल उठाए का रहे है। जो लोग शिक्षा विभाग पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें कहना चाहूंगा कि एक भी स्कूल हमने बंद नहीं किए है। दाखिलों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी शिक्षा की गुणवत्ता कितनी अच्छी है। 14लाख 14हजार 715 सेट्स देने थे कल तक 9 लाख सेट्स भजे दिए है। 21 मई तक सारे किताबों के सेट्स स्कूल्स में पहुंच जाएंगे। उज्जवल पोर्टल बनाया है आरटीई एक्ट के तहत 10 हजार 701 निजी स्कूल है जिनमें से 7426 निजी स्कूलों ने इस योजना के तहत सीट सुनिश्चित कर दी है, जो निजी स्कूल मनमानी करते है उनको नोटिस भेजा जाएगा कि आप इसमें शामिल क्यों नहीं हुए।

रिफाइनरी टाउनशिप में डॉ अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में मंत्री पंवार ने की शिरकत, आसपास के क्षेत्रों में रिफाइनरी के द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों को सराहा

टॉल फ्री नंबर पर 57 शिकायतें आई

रूल नंबर 158 के तहत जो सब रूल नंबर 6 है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि कोई भी स्कूल किसी भी अभिभावक को यह नहीं कह सकता कि पार्टिकुलर दुकान से ही सामान खरीदेंगे। साथ ही 5 सालों तक कोई भी वर्दी नहीं बदल सकता। टॉल फ्री नंबर पर 57 शिकायतें आई है।

सरकार के नियमों को धत्ता नहीं बताया जा सकता, यदि कोई करता है तो उस स्कूल की मान्यता रद्द की जाएगी। 482 गैरमान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी किया है, जैसे जैसे बाते सामने आएगी उस हिसाब से फैसला लिया जाएगा। स्कूलों को अपने नियम कानून जरूर पूरे करने चाहिए। Education Minister Mahipal Dhanda

कांग्रेस वाले ने जो भी घोषणा की उसको कभी अमलीजामा नहीं पहनाया

कांग्रेस वाले हर घोषणा हर काम पर लांछन लगाने का ही काम करते है। कांग्रेस वाले ने जो भी घोषणा की उसको कभी अमलीजामा नहीं पहनाया। गलत तथ्य गलत बात के जरिए लोगों के दिमाग के साथ खेलते है। 10 साल बाद इनको याद आ गया कि एयरपोर्ट का काम करना हमने शुरू किया।

रॉबर्ट वाड्रा ने जगह जगह गलत तरीके से जमीन लेते है, तो उनके ऊपर ईडी हम थोड़े ही भेजते है। ईडी अपने हिसाब से काम करती है। इन्हीं के समय में जो मुकदमे दर्ज थे उसी पर ही कार्यवाही हो रही है। नेताविपक्ष के ना होने से जो परेशानियां हो रही है इस पर खुद मुख्यमंत्री संज्ञान ले रहे है। संविधान अनुसार ही काम होगा। Education Minister Mahipal Dhanda

अजय चौटाला ने कहा – जेजेपी-इनेलो ‘रेल की अलग-अलग पटरी’, एक होने की सम्भावनाओं पर लगाया विराम, बोले – ‘ये चैप्टर हो चुका है क्लोज’