India News (इंडिया न्यूज), Hansi Encounter : हिसार के हांसी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो जाने का मामला सामने आया है। जी हां, पुलिस अधीक्षक हांसी हेमेंद्र कुमार मीणा भा.पु.से. के दिशा-निर्देशानुसार जिलेभर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए बदमाशों को मुठभेड़ के बाद काबू किया गया है।
मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पांव में गोली लगी। उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।आरोपियों की पहचान रवि पुत्र मनीराम निवासी कृष्णा कॉलोनी ऑल न्यू सुभाष नगर हांसी एवं इंद्र सैनी पुत्र बलराज निवासी ढाणी केंद्र जिला हिसार के रूप में हुई है। आरोपी रवि के खिलाफ आर्म एक्ट के 2, चोरी का एक, हत्या के प्रयास का एक और एक मुकदमा परिजन एक्ट का दर्ज है व आरोपी इंद्र के खिलाफ एक मामला एक्साइज एक्ट व दो मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं।
Hansi Encounter : बदमाश आरपीएस स्कूल के पास खंडर कमरों में छिपे मिले
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि आरोपियों ने गत दिनों पहले गांव ढाणी पुरिया व गांव शेखपुरा में हत्या के प्रयास के लिए फायरिंग की थी।
स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस व एसटीएफ संयुक्त टीम हत्या प्रयास फायरिंग दोनों मामले में आरोपियों की तलाश में थी। गुप्त सूचना मिली कि गांव शेखपुरा व ढाणी पुरिया फायरिंग मामले के आरोपी आरपीएस स्कूल के पास खंडर कमरों में छिपे हुए हैं।
अवैध खनन को लेकर यमुनानगर प्रशासन सख्त, 8 वाहन किए सीज़, 56 वाहनों के चालान
घेराबंदी पर आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग
टीमों ने कार्रवाई करते हुए खंडर कमरों में आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपी रवि के पैर में गोली लगी व दूसरे को काबू कर लिया गया। आरोपी को मुठभेड़ के बाद उपचार के लिए नागरिक हस्पताल हांसी में लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना बास में अभियोगं अकिंत किया गया। अभियोग में जांच अभी जारी है। आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 4 जिंदा रौंद 32 बोर, 1 जिंदा रौंद 315 बोर बरामद हुए।