India News (इंडिया न्यूज),Karnal Crime: करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। हरियाणा में बढ़ते अपराध के कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ता है। वहीं, करनाल के गौशाला रोड पट नशेड़ी चोर गांजे के नशे में स्क्रैप के गोदाम में घुस गया, इस दौरान उसने दिनदिहाड़े चोरी को अंजाम दिया, बताया जा रहा है जब वो दुबारा दुबारा आया तो सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसको गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच की शुरू की।

  • इस तरह चोर को दबोचा
  • जांच में जुटी पुलिस

टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी हैं शाकाहारी-मांसाहारी, देखिए पूरी लिस्ट

इस तरह चोर को दबोचा

वहीं गोदाम के मालिक परवीन ने बताया कि, दोपहर 3 बजे गोदाम में पकड़ा गया चोर घुसा था। में बाहर गया हुआ था आकर देखा तो समान गायब था,कैमरे में सीसीटीवी फुटेज देखी तो मामले की जानकारी मिली, कैमरे चेक करते समय कैमरे लाइव हो गए दूसरी तरफ से पकड़ा गया आरोपी आते हुए नजर आ रहा था। इसे पकड़ने की कोशिश की तो भागने लगा फिर से पकड़ लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

महिला ने पार की सारी हदें, 17 साल के लड़के का अपहरण कर 7 दिनों तक होटल के कमरे में किया यौन शोषण

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस जांच कर्मचारी गुरूपाल सिह ने बताया कि, डायल112 की कॉल आई थी, जानकारी मिली एक युवक ने चोरी की और उसे पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि, हम यहां आए है चोर को काबू किया गया है। वहीँ उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे पास अभी तक चोरी की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई जैसे ही शिकायत मिलेगी कारवाही की जाएगी।

दिल्ली में हुआ अगर आतंकी हमला, तो आसमान से उतरेगी आतंकियों की मौत, केंद्र सरकार का ये मास्टरप्लेन जानकर उड़ेंगे होश