India News (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier Dies In Police Station : पानीपत जिले में एक मामले सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। बता दें कि सोमवार को पड़ोसी के साथ हुए झगड़े की शिकायत देने इसराना थाना पहुंचे एक पूर्व सैनिक की थाना प्रभारी कक्ष में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 68 वर्षीय दिलबाग वासी चमराड़ा के तौर पर हुई है। मृतक के भाई जगबीर वासी चमराड़ा ने बताया कि वह अपने भाई दिलबाग के साथ गांव में पड़ोसी के साथ हुई कहासुनी को लेकर शिकायत देने इसराना थाना पहुंचे थे। Ex-Soldier Dies In Police Station

Ex-Soldier Dies In Police Station : कुर्सी पर बैठे तभी दिलबाग की हालत बिगड़ गई

जैसे ही उसका भाई थाना प्रभारी कक्ष में कुर्सी पर बैठे तभी उसके भाई दिलबाग की हालत बिगड़ गई। थाना प्रभारी अचेत हुए दिलबाग की उपचार के लिए एनसी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। उसके भाई दिलबाग की हार्ट अटैक होने से मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक दिलबाग वासी चमराड़ा भारतीय सेना से सुबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त थे। Ex-Soldier Dies In Police Station

कुमारी सैलजा ने सिरसा में NH-9 के दोनों ओर नोटिफाइड फॉरेस्ट लैंड’ को डि-नोटिफाई करने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, कहा -विकास कार्यो को मिलेगी गति