-
हिंदू लोग हर साल ईद के मौके पर यहां पार्किंग से लेकर तमाम व्यवस्थाएं संभालते हैं
India News (इंडिया न्यूज), Eid 2025 : आज ईद का पर्व है जिसे मुस्लिम भाई बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। हरियाणा के जिला फरीदाबाद की बात की जाए तो यहां बल्लभगढ़ स्थित ऊंचा गांव की मस्जिद में हर साल की तरह हिंदू भाइयों के सहयोग से भाईचारा की मिसाल देते हुए ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
नमाजियों ने अलसुबह मस्जिद में पहुंचकर नमाज अदा की और एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। इस दौरान मुस्लिम और हिंदू एकता की मिसाल एक बार फिर जिंदा रखी। मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन का कहना था कि हर साल की तरह हिंदू भाई जहां पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को संभालते हैं जिस कारण हम ईद का त्यौहार निश्चित होकर मानते हैं। इसको लेकर वे हिंदू भाइयों का धन्यवाद भी करते हैं।
Eid 2025 : मस्जिद के इमाम ने कहा – हिंदू भाइयों के सहयोग से हम सुरक्षित माहौल में मनाते हैं त्यौहार
बता दें कि बल्लभगढ़ स्थित ऊंचा गांव की मस्जिद में हर साल की तरह हिंदू भाइयों के सहयोग से ईद का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ बनाया जाता है, वहीं भाईचारे की मिसाल भी पेश की जाती है। मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन ने बताया कि हर साल जहां हिंदू भाई-बहन तोहर के मौके पर पार्किंग से लेकर तमाम व्यवस्थाओं को संभालते हैं जिसके चलते जहां भाईचारे की मिसाल पैदा होती है वहीं सुरक्षित माहौल में अपना त्यौहार मनाते हैं और अमन का संदेश देते हैं।
हिसार में बस कुछ पल और, टोल प्लाजा से गुजरना होगा महंगा, 31 मार्च रात से नई दरें लागू