India News (इंडिया न्यूज), Face App For Pension Beneficiaries : प्रदेश सरकार ने पेंशनर्स और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक फेस रिकग्निशन आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इस ऐप के जरिए  लाभार्थी अपने जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) को डिजिटल रूप से घर बैठे ही जमा कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यह ऐप परीक्षण के अंतिम चरण में है। Face App For Pension Beneficiaries

Face App For Pension Beneficiaries : पहले पंचकूला और अंबाला जिलों में लॉन्च किये जाने की योजना

जानकारी मुताबिक अगस्त 2025 में इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सबसे पहले पंचकूला और अंबाला जिलों में लॉन्च किये जाने की योजना है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे प्रदेश के अन्य 20 जिलों में भी लागू कर दिया जाएगा। हरियाणा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 21.96 लाख वरिष्ठ नागरिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ते का लाभ उठा रहे हैं।

राज्य के 36 लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा

8.88 लाख विधवाएं, इसके साथ ही 2.09 लाख दिव्यांगजन भी पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त, इस योजना से बौनेपन से ग्रस्त व्यक्तियों, ट्रांसजेंडर समुदाय, निराश्रित बच्चों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी सहायता ले रहे हैं। फेस एप पूर्ण रूप से लागू होने पर राज्य के 36 लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। Face App For Pension Beneficiaries

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल मंगलवार को करेंगे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अदिति (ADEETIE) की लॉन्चिंग, अधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा