India News(इंडिया न्यूज़), Fraud Call Center : सोनीपत में कुंडली पुलिस द्वारा एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किए जाने का मामला सामने आया है, जो अमेरिकी नागरिकों को बैंक कर्मचारी और एपल कस्टमर सपोर्ट का कर्मचारी बनकर ठगता था। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को दबोचा है और मौके से लेपटॉप, मोबाइल फोन और वाई-फाई राउटर बरामद किए हैं।
Fraud Call Center : फ्लैट में चल रहा था ठगी का खेल
पुलिस अधिकारी नवीन कुमार के अनुसार सूचना मिली थी कि लेक ग्रोव सोसाइटी की चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 86 में कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। जब पुलिस टीम ने साइबर सेल के साथ मिलकर छापा मारा तो आठ युवक और एक युवती लैपटॉप पर हेडफोन लगाकर अंग्रेजी में बातचीत करते मिले।
कॉल सेंटर के मालिक और काम करने का तरीका
पूछताछ में पता चला कि विपुल, शुभम भारद्वाज, कन्नू उर्फ कर्ण और निशांत इस कॉल सेंटर के मालिक थे और सभी की 25-25% हिस्सेदारी थी। मैनेजर के रूप में सूरज और अमन जोगी काम कर रहे थे, जिन्हें 30 हजार वेतन और 3-5% कमीशन मिलता था। डायलर के रूप में मानसी, चिराग शर्मा, आशीष, ध्रुव, अनिकेत डागर और अमन काम कर रहे थे, जिन्हें 15 हजार वेतन और कमीशन मिलता था।
गिफ्ट कार्ड के जरिए अमेरिकी नागरिकों से ठगी
आरोपी टोल फ्री नंबर 18332387409 पर माइक्रो एसआईपी और एक्स-लाइट के जरिए अमेरिकी नागरिकों को कॉल करते थे। खुद को बैंक अधिकारी या एपल कस्टमर सपोर्ट बताकर फोन हैक होने या डिपोर्टेशन का डर दिखाते थे। फिर गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे, जिसे शुभम भारद्वाज रिडीम करता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2) BNS OF 2023 और 66D IT ACT के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
करनाल के तरावड़ी में राइस मिल मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप