India News (इंडिया न्यूज), Fake Hospitals Exposed In Sonipat : हरियाणा के सोनीपत जिले के जखोली गांव में सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड की तो वहां नकली डॉक्टर का फर्जी हॉस्पिटल मिला। इस दौरान खुलासा हुआ कि बिहार से 10वीं पास करके युवक गांव में चला रहा था, फर्जी हॉस्पिटल जिसमें एक्सपायरी डेट की दवाइयां मौके पर बरामद हुई।
जानकारी मुताबिक एक युवक ने बिहार से 10वीं पास करके जखोली गांव मेंअस्पताल खोल दिया और उसे पिछले दो सालों से चला रहा था बगैर किसी मेडिकल डिग्री लिए ही जब इसकी सूचना सीएम फ्लाइंग टीम को मिली तो मौके पर रेड की गई जब जांच की गई तो सब कुछ फर्जी मिला। Fake Hospitals Exposed In Sonipat
- गांव जखोली में फर्जी हॉस्पिटल का नक़ली डॉक्टर से पूछताछ शुरू
- बिहार से 10 वीं पास करके गांव में चला रहा था फर्जी हॉस्पिटल
Fake Hospitals Exposed In Sonipat : जिसके पास डॉक्टरी की डिग्री नहीं, लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे
गांव जखोली में फर्जी हॉस्पिटल के नकली डॉक्टर आशीष से अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कहां से दवाइयां लाता था और अब तक कितने लोगों का रजिस्ट्रेशन इस अस्पताल में करके क्या इलाज करते थे। इस दौरान उनके इस फर्जी हॉस्पिटल में और भी कई डॉक्टर को वह रखता था क्या वह सही थे या नहीं वह भी जांच अब सीएम फ्लाइंग टीम ने शुरू कर दी है।
इस दौरान सरकारी डॉक्टर की टीम मौके पर मौजूद रही और सीएम फ्लाइंग के डीएसपी ने भी बताया कि वह हैरान है कि जिसके पास डॉक्टरी की डिग्री नहीं है वह किस तरह से फर्जी अस्पताल चला कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। Fake Hospitals Exposed In Sonipat