-
बिना साल्ट की टैबलेट और कैप्सूल बरामद
India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Fake Medicine Factory : हरियाणा के जिला सोनीपत में खरखौदा के फिरोजपुर बांगर इलाके में नकली दवा बनाने की एक फैक्टरी पकड़ी गई है। जी हां, एफडीए (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) की टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकली टैबलेट और कैप्सूल जब्त किए हैं। फैक्टरी में हिमाचल, उत्तराखंड और मुंबई की नामी कंपनियों के नाम पर नकली दवाएं बनाई जा रही थीं। इन दवाओं में बीमारी को ठीक करने वाला कोई भी साल्ट नहीं था, सिर्फ स्टार्च भरा गया था।
Sonipat Fake Medicine Factory : मैनेजर गिरफ्तार, फैक्टरी मालिक फरार
वहीं छापेमारी के दौरान फैक्टरी में मौजूद सिरसा निवासी मैनेजर योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि फैक्टरी मालिक मनोज निवासी राजस्थान फरार है। पुलिस और एफडीए की टीम उससे जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है।
एफडीए को गुप्त सूचना मिली थी कि फिरोजपुर बांगर में नकली दवा बनाने की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही है। इस पर वरिष्ठ औषधि नियंत्रक राकेश दहिया, डीआई संदीप हुड्डा, मुंशीराम और डीआई पवन पानीपत ने टीम बनाकर छापा मारा।
गुजरात पुलिस की गाड़ी हरियाणा में सड़क हादसे का शिकार: तीन कर्मियों की मौत, एक गंभीर
मौके से ये सामान हुआ बरामद
आपको बता दें कि जिस समय उक्त फैक्टरी पर छापा मारा गया उस दौरान मौके से नकली एंटीबायोटिक टैबलेट और कैप्सूल, मशीनें, पैकेजिंग सामग्री और मुंबई, हिमाचल और उत्तराखंड की फर्जी कंपनियों के लेबल बरामद हुए।
आगे की कार्रवाई
फिलहाल टीम ने फैक्टरी को सील कर दिया है और बरामद दवाओं को जब्त कर लिया गया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये नकली दवाएं कहां-कहां सप्लाई की गई हैं और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कंपनी की दवाएं खरीदने से पहले उसकी जांच कर लें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
प्रदेश में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के नाम होंगे सार्वजनिक, इन स्कूलों की संख्या इतनी