India News (इंडिया न्यूज), Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट एक्शन मोड में आ गया है। ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने फरीदाबाद और पलवल के मेडिकल स्टोर संचालकों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके चलते ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने दोनों जिलों के 35 मेडिकल स्टोर संचालकों के एक सप्ताह तक के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। आइए जान लेते हैं इस कार्रवाई के पीछे की आखिर वजह किया है।
- ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी
- दो महीने पहले जारी किया था नोटिस
ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने दी चेतावनी
दरअसल, मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा लापरवाही बरतने पर ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। डिपार्टमेंट ने सभी मेडिकल संचालकों को चेताते हुए कहा कि, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट का होना अनिवार्य होता है। दवा की खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड रखना भी जरूरी होता है।
चलते ट्रक में 14 साल की मासूम से गैंगरेप, दरिंदों के हाथों में बच्ची को बेचने वाली महिला गिरफ्तार
दो महीने पहले जारी किया था नोटिस
फरीदाबाद और पलवल के 75 मेडिकल स्टोर संचालकों को दो महीने पहले ही नोटिस दिए गए थे। सही जवाब न मिलने पर ही कार्रवाई की गई थी। वहीँ 28 अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे। फिलहाल फरीदाबाद में ढाई हजार और पलवल में 950 मेडिकल स्टोर की संख्या है। ये आदेश उन लोगों के लिए हैं जो लापरवाही बरदते हैं।