India News(इंडिया न्यूज),  Faridabad News: NIT स्थित सनातन धर्म मंदिर में बीते मंगलवार रात एक सगाई समारोह में उस वक्त हंगामा हो गया, जब शराब के नशे में धुत युवकों ने लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। लात-घूंसे चलने के साथ-साथ खाने की प्लेटें तक फेंकी गईं। स्थिति बिगड़ने के चलते सगाई का कार्यक्रम भी नहीं हो पाया और आधी रात को ही मंदिर खाली करना पड़ा।

  • मंदिर में ही करने लगे गलत काम
  • दुल्हन वालों से की लूटपाट

CG News: 60000 रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी… किसानों ने किया पर्दाफाश, मचा बवाल

मंदिर में ही करने लगे गलत काम

इस झगड़े में तीन लोग घायल हो गए, जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। NIT-4 की आदर्श कॉलोनी के रहने वाले उमेद ने अपने बेटे अजय की सगाई के लिए सनातन धर्म मंदिर बुक किया था। समारोह में दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों के साथ कॉलोनी के ही संजू को भी आमंत्रित किया गया था। रात करीब 10 बजे संजू अपने कुछ साथियों के साथ समारोह में पहुंचा। आरोप है कि संजू और उसके दोस्त मंदिर परिसर में ही शराब पीने लगे।

सुबह उठते ही कर लिया जो 1 मात्र काम, आंतों मे चिपकी जिद्दी गंदगी होगी सिर्फ 3 दिन में साफ

दुल्हन वालों से की लूटपाट

जब रिश्तेदारों ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वो उलझ गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने लेडिस बाथरूम में घुसने की कोशिश की, जिससे विवाद और बढ़ गया। गुस्से में आए संजू और उसके साथियों ने समारोह में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने दूल्हे के पिता उमेद से 51 हजार नकद, सोने की अंगूठी और चेन छीन ली। इतना ही नहीं, उन्होंने सगाई के लिए लाए गए दुल्हन पक्ष के सामान को भी तोड़ दिया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया। इस घटना के चलते पूरा सगाई समारोह रद्द करना पड़ा और मेहमानों को आधी रात में ही मंदिर छोड़ना पड़ा।

Delhi Vehicles Without Registration: दिल्ली में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन, पेट्रोल देने वालों की अब खैर नहीं