India News (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद में एक अजीबोगरीब मामले सामने आया है, जिसमें एक कलयुगी मां ने अपने दो साल के बच्चे को नहर में फेंक दिया, लेकिन उसे ऐसा करते देख एक महिला ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया और नहर में बच्चे की तलाश शुरू की। Faridabad News

Faridabad News : एक महिला ने अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया

जानकारी मुताबिक उक्त घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि बीपीटीपी चौक पर आगरा नहर में एक महिला ने अपने बच्चे को नहर में फेंक दिया है, ये सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त महिला को हिरासत में लिया। महिला का नाम मेघा (38) बताया जा रहा है। महिला का पति कपिल लुकरा एक निजी कंपनी में काम करता है। वह फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी एच ब्लॉक में रहती है।

एक महिला ने मेघा को नहर पर बच्चे को पानी में फेंकते हुए देख लिया

जांच में सामने आया कि 11 मई की शाम को मेघा अपने 2 साल के बच्चे के घर से लापता गई। परिजनों ने उसकी हर संभावित स्थान पर तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। तभी देर रात एक महिला ने मेघा को नहर पर बच्चे को पानी में फेंकते हुए देख लिया। प्रत्यकदर्शी महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी को छोड़ने के लिए जा रही थी। उसने देखा कि एक महिला बच्चे को गोद में लेकर नहर पर खड़ी हुई थी, लेकिन कुछ की पल में उसने बच्चे को नहर में फेंक दिया, जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। Faridabad News

Faridabad News : घटना के पीछे तंत्र विद्या की भी आशंका जताई जा रही

वहीं पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। घटना के पीछे तंत्र विद्या की भी आशंका जताई जा रही है। चूँकि महिला ने शुरुआत में बताया था कि वह जिन्न का बच्चा था, इसलिए उसको फेंक दिया। हालांकि बाद में महिला ने इस बात से इनकार कर दिया। वहीं जांच में यह भी सामने आया है कि महिला मानसिक तौर पर बीमार है, जिसका पिछले काफी लंबे समय से इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

कुमारी सैलजा ने कहा – तत्काल संसद का ‘विशेष सत्र’ बुलाए सरकार, अत्यंत गंभीर और संवेदनशील राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में विस्तृत चर्चा ज़रूरी