India News (इंडिया न्यूज), Faridabad News : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में चोरों ने मंदिर को भी नहीं बख्शा और चोरों ने मंदिर में बने शिवलिंग पर चढ़ाई गई 3 किलो चांदी चोरी कर ली। वहीं चोरों की ये सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर कमेटी ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मंदिर परिसर में आकर मौके का मुआयना किया और आगे की तफ्तीश में जुट गई है। Faridabad News
Faridabad News : शिवलिंग की जलहरी पर 3 किलो चांदी की परत लगाई हुई थी
जानकारी मुताबिक फरीदाबाद के गांव अजरौंदा के प्राचीन शिव मंदिर में प्राचीन शिवलिंग की जलहरी पर 3 किलो चांदी की परत लगाई हुई थी। चोरों ने मंदिर के पीछे वाली दीवार से कूदकर मंदिर परिसर में आए और उन्होंने शिव मंदिर के गेट के ताले तोड़े और शिवलिंग की जलहरी पर चढ़ाई गई चांदी को चोरी करके ले गए। चोरों की ये सारी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है की कैसे चोर मंदिर में आते हैं और चोरी करके मंदिर से भाग जाते हैं।
Faridabad News : शिवलिंग की जलहरी को मौके पर ही छोड़, चांदी लेकर फरार हो गए
ये वारदात बीती रात लगभग डेढ़ से 2 बजे की बताई जा रही है, चोरों ने पूरे शिवलिंग को ही उखाड़ लिया और मंदिर में एक कोने में जाकर उसको तोड़ने में लग गए। जहाँ मंदिर में ही रहने वाले महाराज राघव आचार्य को जब कुछ आवाज आई तो उन्होंने चोरों को आवाज लगाईं। किसी के आने के आभास होने पर चोर शिवलिंग की जलहरी को मौके पर ही छोड़ गए और चांदी लेकर फरार हो गए, सुबह होने पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मंदिर में पहुंची और मौके का मुआयना किया और आगे की तफ्तीश में जुट गई है।