India News (इंडिया न्यूज), Faridabad News : एक तरफ भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई जिलों से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवती सहित करीब चार आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके है, ऐसी परिस्थितियों के बीच हरियाणा के फरीदाबाद में लघु सचिवालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है और ये धमकी भरा मैसेज डीसी की मेल आई पर मंगलवार सुबह आया। Faridabad News
Faridabad News : मैसेज में लिखा था कि शाम 4 बजे धमाका किया जाएगा
जानकारी मुताबिक मद्रास टाइगर के नाम से आये इस धमकी भरे मैसेज में लिखा था कि शाम 4 बजे धमाका किया जाएगा। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें और डॉग स्क्वायड,बम स्क्वायड मौके पर पहुंची और डीसी ऑफिस सहित पूरे लघु सचिवालय की जांच की। हालांकि सुबह का समय होने के कारण ऑफिस में कर्मचारी नहीं थे। टीमों ने सचिवालय के चप्पे-चप्पे को तलाशा, हालांकि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
Faridabad News : सुबह करीब 6.30 बजे मिली ईमेल
जानकारी देते हुए फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे एक ईमेल मिली, जिसमें लघु सचिवालय में बम होने की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही मैसेज की की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम को तुरंत सूचना दी गई और अलर्ट किया गया, वहीं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ऑफिस खुलने से पहले ही सचिवालय में हर जगह जांच की गई, जहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। Faridabad News