India News (इंडिया न्यूज़), Faridabad: हरियाणा में नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी अब एक्टिव हो चुकी है। वहीँ फरीदाबाद नगर निगम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली संकल्प पत्र जारी करने पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने इंडिया न्यूज़ हरियाणा से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। वहीँ इसके बाद भी उन्होंने कई बड़े दावे किया। आइए जान लेते हैं मोहनलाल बड़ौली ने और क्या क्या कहा?

  • जानिए क्या बोले मोहनलाल बड़ौली
  • जानिए संकल्प पत्र में क्या है खास

लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका

जानिए क्या बोले मोहनलाल बड़ौली

फरीदाबाद नगर निगम को घाटे से उभारने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश में सरकार है। फरीदाबाद निगम में किसी भी तरह के पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके अलावा फरीदाबाद के संकल्प पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा ने वादे किए हैं उन्हें पूरा करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा हाल ही में कांग्रेस ने अपनी जीत का दावा किया था। जिसके बाद कांग्रेस के जीत के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं है ऐसे में उनका जीत का दावा खोखला रह जाएगा।

‘2.4 लाख रुपये लेकर यह फ्लाइट छोड़ दो’, एयरलाइन ने यात्रियों को दिया अनोखा ऑफर, वजह जानकर उड़ जाएगी नींद

जानिए संकल्प पत्र में क्या है खास

संकल्प पत्र में कहा गया कि भूमि का मालिकाना हक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 20 वर्षों से अधिक समय से काबिज सभी परिवारों को भूमि और मकान का मालिकाना हक देकर उनकी रजिस्ट्रियां करवाई जाएंगी। इसके अलावा ये भी कहा गया कि स्वामित्व योजना के तहत गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को विशेष राहत दी जाएगी। इतना ही नहीं जो मकान महिलाओं के नाम से हैं उन को 25% हाउस टैक्स में छूट दी जाएगी। सभी स्थानीय निकायों में स्मार्ट स्ट्रीट का निर्माण करवाया जाएगा। इसी तरह के कई और भी बड़े वादे हरियाणा की बीजेपी ने फरीदाबाद वालों से किए हैं।

बेकसूर आदिवासी पर बरसा पुलिस का कहर, DIG का बड़ा एक्शन; सिपाही समेत 2 सस्पेंड