India News(इंडिया न्यूज), Faridabad Suicide: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 87 स्थित रॉयल हिल्स सोसायटी की पांचवी मंजिल से कूद कर बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली। लेकिन आत्महत्या क्यों की ये बात जानकर आपकी आँखों में भी आंसू आ जाएंगे। बुजुर्ग की जेब से मिले सुसाइड नोट ने इस बात का भी खुलासा कर दिया। ये घटना बीते 22 फरवरी की है, लेकिन पुलिस ने बीते 4 मार्च की रात को मृतक बुजुर्ग के बेटे जो कि निजी कंपनी में काम करता है और बहू जो कि अध्यापिका है जिसके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

  • सुसाइड नोट ने किया बड़ा खुलासा
  • बहू-बेटे की पिटाई से आ चुका था तंग

पहले गाता था भजन फिर ‘आशिकी 2’ ने पहुंचाया बुलंदी पर, एक गलती ने उजाड़ दिया पूरा करियर, आखिर कैसे अर्श से फर्श पर पहुंचा ये स्टार

सुसाइड नोट ने किया बड़ा खुलासा

इस मामले में मृतक के बेटे शैलेश ने पुलिस को बयान दर्ज कराया था कि उनके पिता बीमार रहते थे और वो बीमारी के चलते परेशान चल रहे थे जिसकी वजह से उन्होंने पांचवी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। बेटे के बयान पर मृतक का पोस्टमार्टम करा कर उनके हवाले कर दिया था। लेकिन पुलिस तलाशी में मिले सुसाइड नोट से यह खुलासा हुआ जिसमें कुबेरनाथ ने लिखा था कि बेटे और बहू चप्पलों से मारेंगे तो जीने से अच्छा मरना है, इसमें किसीकी गलती नहीं है।

Delhi Vehicles Without Registration: दिल्ली में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन, पेट्रोल देने वालों की अब खैर नहीं

बहू-बेटे की पिटाई से आ चुका था तंग

वहीं इस मामले में तिगांव थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बीते 22 फरवरी की है। देर शाम 4:00 बजे पुलिस को निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग ने रॉयल्स हिल्स सोसायटी की पांचवी मंजिल से कूद का आत्महत्या कर ली है जिसका पोस्टमार्टम करने के दौरान मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट से यह खुलासा हुआ था कि बुजुर्ग ने बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की थी। फिलहाल इस मामले में बेटे और बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

Delhi Vehicles Without Registration: दिल्ली में बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन, पेट्रोल देने वालों की अब खैर नहीं