इंडिया न्यूज, सोनीपत।
Farmer Death सोनीपत के कुंडली धरनास्थल पर टीडीआई के पास एक किसान की मौत का समाचार सामने आया है। बता दें कि पंजाब के लुधियाना के किसानों की झोपड़ी में रह रहे बाबा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वे करीब 6 महीनों से किसानों के साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि टीडीआई के पास रह रहे पंजाब के लुधियाना के गांव गुडे के किसानों की झोपड़ी में रह रहे बुजुर्ग बाबा का शव मंगलवार सुबह झोपड़ी के अंदर मिला।

कई दिनों से स्वास्थ्य सही नहीं था (Farmer Death)

बता दें कि बाबा कई दिन से स्वस्थ नहीं थे और उनके पैरों में भी सूजन आई हुई थी। सुबह जब पास में रह रहे किसान झोपड़ी में गए तो देखा कि बाबा में कोई हिलचुल नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की सूचना के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

Read More :Corona Update कोरोना के नए केस घटे, मौत के आंकड़ों चिंताजनक

Connect With Us : Twitter Facebook