India News (इंडिया न्यूज), Lineman Suspended : करीब 3 दिन पहले गांव मनाना में बिजली का करंट लगने से एक किसान की  मौत हो गई थी जिस पर बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता ने संज्ञान देते हुए लापरवाही सामने आने पर  लाइनमैन को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया  और हाजिरी मतलोडा सब डिवीजन में लगानी होगी।  अधीक्षक अभियंता की इस कर्रवाई से स्थानीय बिजली निगम में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि गांव मनाना में किसान ओम प्रकाश खेत में काम कर रहा था।

Lineman Suspended : तार आई आंधी में टूट गई थी जिसे शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया

शाम करीब 4:00 बजे जब उसे पानी की प्यास लगी तो ट्यूबवेल पर जाने लगा। रास्ते में बिजली की तार टूटी हुई थी, तार की चपेट करने से किसान को करंट लग गया। पड़ोसी किसान ने उसे तार में लिपटे देखा तो परिजनों व डायल 112 पर कॉल करके बुलाया । वही किसान सुखबीर व कृष्ण ने आरोप लगाया था कि  किसान ओमप्रकाश की मौत बिजली निगम की लापरवाही से हुई है। बिजली की तार आई आंधी में टूट गई थी जिसे शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया गया।

lineman suspended : तुरंत प्रभाव से लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया

इस संबंध में जांच कर्मी एवं एएसआई जयपाल ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर नए कानून 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं इस संबंध में समालखा सबडिवीजन के एसडीओ शिवकुमार ने बताया कि गांव मनाना में लापरवाही सामने आने पर निगम के अधीक्षक अभियंता ने संज्ञान देते हुए तुरंत प्रभाव से लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया और हाजिरी मतलोडा सब डिवीजन में लगानी होगी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। lineman suspended

हरियाणा सचिवालय और सीएम हाउस को मिली RDX से उड़ाने की धमकी, बम और डॉग स्क्वायड बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया