Farmer Dies At Kundli Border
इंडिया न्यूज, सोनीपत:
सोनीपत स्थित कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक किसान की शिनाख्त 75 वर्षीय मेवा सिंह पुनिया के रूप में हुई है। मेवा सिंह कैथल जिले के भागल का रहना वाला बताया जा रहा है। जो काफी दिनों से किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहा था।
मेवा सिंह कुंडली बॉर्डर पर टीडीआई गेट के पास झोपड़ी में रह रहा था। उसी में मेवा सिंह पुनिया मृत अवस्था में पड़ मिला। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को अपने साथ लेकर गांव की ओर निकल गए। परिजनों के अनुसार पैतृक गांव भागल में ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि किसान आंदोलन में मरने वाला किसान का यह कोई पहला मामला नहीं है।
इससे पहले भी कई किसान आंदोलन स्थल पर अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले दिनों भी कुंडली बॉर्डर पर एक किसान का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला था। जिसके बाद आंदोलन में सनसनी फैल गई थी। ऐसे में मेवा सिंह की मौत सर्दी के कारण होने की बात कही जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है मेवा सिंह को हार्ट अटैक आया हो और उसकी मौत हो गई हो। लेकिन बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इस बात की पुष्टि कैसे और कौन करेगा कि मेवा सिंह पुनिया की मौत कैसे हुई। क्योंकि परिजन शव को पोस्टमार्टम करवाए बगैर ही अपने साथ ले गए हैं। यहां तक कि परिवार वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी देना जरूरी नहीं समझा।
Connect With Us : Twitter Facebook