India News (इंडिया न्यूज), Farmer leader Chadhuni : गुरुवार को अंबाला पहुंचे भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के अध्यक्ष चढूनी ने अंबाला के साहा की अनाज मंडी में संगठन का विस्तार करने के बारे में चर्चा की। वहीं आज की चर्चा में कोई नतीजा न निकलने के कारण अगली मीटिंग अगले महीने की 4 तारीख को करने का फैसला लिया और उम्मीद जताई जा रही है कि अगली मीटिंग में सहमति बन जाएगी।

इसके साथ हैं चढूनी ने भारत सरकार पर अमरीका के दबाव ने आकर काम करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने भारत में मंडियों को बंद करने की साजिश रचने का आरोप सरकार पर लगाया और इसके लिए एक बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बात कही। Farmer leader Chadhuni

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, प्रशिक्षण शिविर में 10 सत्र हुए, अलग-अलग वक्ताओं ने भाजपा की रीति-नीति और कार्यपद्धति से कराया अवगत

Farmer leader Chadhuni  : आज की मीटिंग में कोई फैसला नहीं हुआ

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के अध्यक्ष चढूनी की अध्यक्षता में अंबाला के शाहा की अनाज मंडी में किसानों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। मीटिंग का मकसद किसान यूनियन का विस्तार करना और लोगों को जिम्मेवारियों देना था, लेकिन किसी कारणवश आज की मीटिंग में कोई फैसला नहीं हुआ।

जिसके चलते मीटिंग को अब अगले महीने की चार तारीख इसी जगह पर दोबारा से किया जाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि उस दिन सहमति बन जाएगी। इसके साथ ही चढूनी ने भारत सरकार पर अमरीका के दबाव में काम करने का भी गंभीर आरोप लगाया। Farmer leader Chadhuni

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा बयान, बोले – निजी कोचिंग सेंटर के तर्ज़ पर सरकारी स्कूलों में भी खोले जाएंगे कोचिंग सेंटर

भारत की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा

उन्होंने कहा कि कल भारत सरकार ने अमरीका के दबाव में आकर आयत पर टैक्स कम किया है इससे भारत की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा। उन्होंने भारत सरकार पर मंडियों को बंद करने का भी आरोप लगाया और कहा कि अमरीका के किसान अमीर है और वहां पर खेती के सभी नाकाम मशीनों से होते है जब भारत का किसान गरीब है और भारत के किसान सभी काम हाथों से करते है। Farmer leader Chadhuni

मंत्री विपुल गोयल और राजेश नागर सहित कई मंत्रियों ने चुलकाना श्री श्याम बाबा मंदिर में ठेका माथा, मंत्रियों ने की मंदिर कमेटी के कार्यों की सराहना

Farmer leader Chadhuni : ऐसा हुआ तो भारत में भुखमरी फैल जाएगी

उन्होंने कहा कि भारत में सबसे बड़ा रोजगार खेती है और अगर ऐसा हुआ तो भारत में भुखमरी फैल जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत के किसान अमरीका के किसान का मुकाबला नहीं कर सकते ! वहीं उन्होंने सरकार के इस कदम के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाने को बात कही। वहीं जब उनसे पूछा गया कि अब भारत में किसानों के कईं संगठन बन गए है तो क्या आप सभी को एक साथ लाने में कामयाब होंगे तो उन्होने कहा कि कोशिश करेंगे। Farmer leader Chadhuni

हांसी में बरवाला-हांसी हाइवे पर पेड़ से टकराई प्राइवेट बस, चालक के पेट में घुसी स्टेयरिंग रॉड, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 

इन 3 राशियों के लिए हीरा और सोना से कई हजार गुना लाभदायक होता है तांबे का छल्ला पहनना, धन-दौलत का अंबार आ जाता है जो धारण किया जाएं सही तरह

घी डालते ही इंसान के शरीर के लिए जहर का काम करती है खाने की ये 5 चीजें…कभी उभरने नहीं देती शरीर ह्यूमन बॉडी को ही खा जाता है इसका सेवन

सोनीपत में हथियारों की खेप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब जेल में बंद ‘गैंगस्टर’ के इशारे पर करते थे हथियारों की सप्लाई का काम