India News (इंडिया न्यूज), Farmer Leader Rakesh Tikait : जिला चरखी दादरी के गांव समसपुर में शहीद मनोज फोगाट के घर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकेत बोले बहुत ही दुखद घटना है। अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था। यह परिवार और क्षेत्र के लिए भी दुखद घटना है शाहिद के छोटे-छोटे बच्चे हैं। सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री के बयान पर बोले राकेश टिकैत जो बयान मंत्री ने दिया है उसे पर एफआईआर दर्ज हो गई है जो भी गलत बयान बाजी करेगा। Farmer Leader Rakesh Tikait

Farmer Leader Rakesh Tikait : जो देश के साथ गद्दारी करें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होती है, महिला सैनिक अधिकारी ने युद्ध में भाग लिया और आतंकवादियों को सबक सिखाया उसके खिलाफ ऐसे बयान बाजी नहीं करना चाहिए। हरियाणा में देश की इनफार्मेशन दुश्मन देश को देने वाले जासूसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ऐसी कार्रवाई हो कि ऐसा दुस्साहस कोई और ना कर सके जो देश के साथ गद्दारी करें उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो हमारे देश में ऐसा कानून बना हुआ है। Farmer Leader Rakesh Tikait

ये एक वैचारिक क्रांति है एमएसपी पर गारंटी मिलनी चाहिए

एमएसपी पर गारंटी को लेकर बोले ये एक वैचारिक क्रांति है एमएसपी पर गारंटी मिलनी चाहिए, उसी से किसानों को लाभ होगा सरकार को जो खरीद करनी है करले लेकिन एमएसपी से नीचे खरीदना हो व्यापारी 60% फसल कम दाम पर खरीद कर एमएसपी पर बेचता है, जिससे किसानों को नुकसान होता है। Farmer Leader Rakesh Tikait

विकास के नाम पर केवल…कुमारी सैलजा ने जनसमस्याओं को लेकर जताई गहरी चिंता, कहा – जनता की बुनियादी समस्याओं से मुंह मोड़ रही भाजपा सरकार