Farmer Protest :  Protesters injured in car of MP Saini’s convoy
इंडिया न्यूज, नारायणगढ़
Farmer Protest : अंबाला में सांसद नायब सिंह सैनी के काफिले की गाड़ी से बकाला निवासी एक किसान भवनप्रीत को टक्कर लगने से वह घायल हो गया। किसान को अस्ताल में भर्ती करवा दिया गया है। उधर सूचना मिलने पर किसान इकट्ठे होना शुरू हो गए हैं। कोई घटना न घटे, इसके लिए पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार नारायणगढ़ में सैनी धर्मशाला में गुरुवार को एक कार्यक्रम था, जिसमें कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी भी शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सांसद सैनी जब काफिले के साथ वहां से निकले तो इसी दौरान विरोध कर रहे किसान अचानक गाड़ी के सामने आ गए, जिसमें एक किसान को टक्कर लग गई और वह जख्मी हो गया।
उधर, किसानों ने आरोप लगाया कि हत्या के इरादे से गाड़ी उन पर चढ़ाने की कोशिश की गई है। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी गुट ने नारायणगढ़ थाने में इसकी शिकायत भी दे दी है।

Also Read : Road Accident In Haryana : क्रूजर ट्रक से टकराई, 3 श्रद्धालुओं की मौत

वहीं इस मामले में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने किसानों के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सांसद ने बताया कि उनके काफिले से कोई भी किसान नहीं टकराया, यदि कोई किसान टकराया है तो उसकी मुझे वीडियो दिखा दी जाए।

Connect With Us : Twitter Facebook