• जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 95वें दिन में प्रवेश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Farmers Protest 2.0 : हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन 2.0 को एक साल से ज्यादा हो चुका है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन आज 95वें दिन में प्रवेश कर गया। हालांकि उनकी तबीयत चार दिनों से खराब चल रही है।

हरियाणा बजट सेशन को लेकर बड़ी इनपुट, जानिए कब से कब तक चलेगा पूरा सत्र

Farmers Protest 2.0 : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हाई पावर कमेटी की सराहना

किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सरकारी वकीलों ने बताया कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच 14 और 22 फरवरी को बैठकें हो चुकी हैं और अब 19 मार्च को अगली बैठक होगी। अदालत ने हाई पावर कमेटी के प्रयासों की सराहना की और पूछा कि अब तक कितनी बैठकें हो चुकी हैं।

एकता बैठक बेनतीजा, किसान संगठनों में जारी मतभेद

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेताओं और शंभू-खनौरी मोर्चा के नेताओं के बीच छह घंटे चली बैठक बेनतीजा रही। एसकेएम नेता जोगिंदर सिंह उग्राहां ने बताया कि पूर्ण एकता पर अभी चर्चा बाकी है। संगठन न्यूनतम साझा एकता की दिशा में काम कर रहे हैं और आगे बड़ी एकता की ओर बढ़ने का प्रयास करेंगे।

नूंह में 10वीं की परीक्षा से पहले ही लीक हुआ मेथ का पेपर, स्कूल की दीवारों पर चढ़े नकल कराने वाले

9 मार्च को आगे होगी बातचीत

केंद्र सरकार और किसानों के बीच 7वें दौर की बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी। इससे पहले 22 फरवरी को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में हुई बैठक में एमएसपी पर चर्चा हुई थी। किसानों ने मजबूत आंकड़े और तथ्य पेश किए थे, जिसके बाद केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों से राय लेने के लिए समय मांगा था। अब 19 मार्च को इस पर आगे बातचीत होगी। किसान संगठनों और सरकार के बीच जारी यह गतिरोध अभी भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा है। आगामी बैठक में एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की उम्मीद है।

निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां हुईं पूरी, चप्पे चप्पे पर प्रशासन की निगाहें, 2 मार्च को होगा मतदान