India News (इंडिया न्यूज़), Farmers Protest : केंद्र सरकार और आंदोलनरत किसानों के बीच एक साल से ज्यादा समय हो चुका है कि वे हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर और खिनौरी बॉर्डर पर लगातार धरनारत हैं। कई वार्ता होने के बाद अब एक बार फिर 7वीं बैठक 19 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होने जा रही है जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। किसानों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर सरकार से बातचीत जारी है। इससे पहले 6 दौर की वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।
Farmers Protest : सरकार ने किसानों को भेजा आधिकारिक पत्र
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने किसानों को मीटिंग का आधिकारिक पत्र भेजा है। इस बार बैठक शाम की बजाय सुबह की समय होगी। बैठक में किसान संगठनों के नेता, केंद्र सरकार के दो-तीन मंत्री और पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होंगे।
डल्लेवाल का आमरण अनशन 113वें दिन में प्रवेश
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 113वें दिन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की ओर से पत्र मिल गया है और वे अपनी मांगों को मजबूती से रखेंगे।
किसानों ने केंद्र को भेजा रिकॉर्ड
22 फरवरी को किसानों और केंद्र सरकार की बैठक में किसानों ने एमएसपी लागू करने की संभावनाओं पर चर्चा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में तथ्य मांगे थे, जो किसानों ने उपलब्ध करा दिए हैं। किसानों का दावा है कि 25 से 30 हजार करोड़ रुपये में एमएसपी की लीगल गारंटी दी जा सकती है।
संघर्ष को तेज करने की तैयारी
किसानों ने आगे के आंदोलन का पूरा प्लान तैयार कर लिया है:
- 21 मार्च- शतराना, नरवाना, घनौर और अंबाला के विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे।
- 23 मार्च- शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत दिवस पर विशेष कार्यक्रम।
- 30 मार्च- “फसल बचाओ, नस्ल बचाओ” महापंचायत खनौरी और शंभू बॉर्डर पर होगी, जिसमें स्कूली और कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
सूरजकुंड में शराब के गोदाम पर फायरिंग, बदमाश 4 कर्मचारियों को घायल कर लूट ले गए इतने रुपए, मचा हड़कंप