India News (इंडिया न्यूज), Agricultural Equipment On Subsidy : उप निदेशक डा आत्मा राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिये फसल अवशेष प्रबंधन की कड़ी में फसल अवशेष सप्लाई चेन योजना के तहत आवेदन करने के लिये पोर्टल खोल दिया गया है। इसके लिये इच्छुक कोई भी बायोमास इंडस्ट्रीज, एफ0पी0ओ0, किसान समूह व व्यक्तिगत किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है। Agricultural Equipment On Subsidy
Agricultural Equipment On Subsidy : 35 प्रतिशत हिस्सा खुद व 65 प्रतिशत भाग विभाग द्वारा वहन किया जायेगा
उन्होने बताया कि इस योजना में कोई भी बायोमास इंडस्ट्री किसी भी एग्रीगेटर के साथ द्विपक्षीय समझौता सहित आवेदन कर सकती है। इसके लिये प्रोजेक्ट लागत का 65 प्रतिशत भाग विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। इसके अलावा 10 प्रतिशत एग्रीगेटर द्वारा तथा बाकी हिस्सा इंडस्ट्रीज द्वारा वहन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कोई एफ0पी0ओ0 किसान समूह व व्यक्तिगत किसान यदि द्विपक्षीय के बिना आवेदन करता है तो प्रोजेक्ट लागत का 35 प्रतिशत हिस्सा खुद ही वहन करना होगा व 65 प्रतिशत भाग विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।
पैडी सप्लाई चेन के लिये 12 मशीने शामिल की गई
सहायक कृषि अभियन्ता सुधीर कुमार ने बताया कि इस स्कीम में 3500 एमटी पैडी स्ट्रा पर सीजन के लिये एक करोड प्रोजेक्टर लागत तथा 4500 एमटी पैडी स्ट्रा पर सीजन के लिये 1.5 करोड प्रोजेक्ट लागत रखी गई है।
यह योजना पैडी सप्लाई चेन के लिये 12 मशीने शामिल की गई है, जिसमें कटर / रोटरी स्लेशर, टेडर मशीन, रेकर, टैक्टर 90-110 एचपी स्ट्रा बेलर (रेक्टअगुंलर और राउंडबेलर), ट्रैक्टर 50 एचपी0 (टेडर मशीन व रेकर के लिए), ट्राली (फ्लेट सिंगल, एक्सेल, स्थानीय निर्माता, स्वचालित बेल लोडिंग ट्राली), टेली हैंडलर, नमी मीटर, वाटर टैंक (5000 लीटर), आग बुझाने का यन्त्र, लाइटनिंग अरेस्टर मशीन शामिल की गई है। Agricultural Equipment On Subsidy