India News (इंडिया न्यूज), Fatehabad News : हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना शहर में थाना सदर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर खुद को पुलिस बताकर धमका रही थी। महिला एसआई शिक्षा के नेतृत्व मे पुलिस की टीम ने सनियाना निवासी सिमरन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि इसका साथी कार चालक सत्यवान फ़िलहाल फरार है। Fatehabad News

Fatehabad News : सिमरन उनके घर पर आई और उसके साथ मारपीट करके धमकाया

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि थाना सदर के क्षेत्र वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि महिला आरोपी सिमरन उसके पति की बहन बनी हुई है और अभी वर्तमान में हमारा आपस में पति-पत्नी मनमुटाव हो गया है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि आरोपी महिला सिमरन उनके खनौरा स्थित घर पर आई और उसके साथ मारपीट करके धमकाया।

Fatehabad News : महिला के साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस से ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115,168, 3(5), 319, 333, 85 बीएनएस थाना सदर में दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार हुई महिला आरोपी से पुलिस ने वर्दी भी बरामद की गई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वर्दी कहां से ली और वर्दी पहन कर किस-किस को धमकाया तथा पैसे ऐंठे है। वहीं पुलिस का दावा है कि महिला के साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। Fatehabad News

सिरसा में ‘बार-बार सड़क धंसने’ से आमजन परेशान, सांसद सैलजा ने सीएम को पत्र लिख कहा – तकनीकी गुणवत्ता को लेकर ठेकेदारों और अधिकारियों की हो जिम्मेदारी तय