India News (इंडिया न्यूज), Fatehabad News : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में जिलाधीश के आदेश के अनुसार, मकान मालिकों को किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराना होगा। इस नियम का उल्लंघन करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन से व्यक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। इससे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सकेगी।

Fatehabad News : वेरिफिकेशन नियम को सख्ती से लागू किया गया

थाना प्रभारी ने कहा कि कई बार अपराधी दूसरे राज्यों में अपराध करने के बाद यहां छिपकर रहते हैं। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते शहर थाना क्षेत्र में मकान मालिकों के लिए वेरिफिकेशन नियम को सख्ती से लागू किया गया है। अब किसी को किराए पर मकान देने या दुकान में नौकर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। Fatehabad News

Fatehabad News : अनाउंसमेंट के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा

थाना प्रभारी ने बताया कि मीडिया, सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है अब पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा भी सीएससी सेंटर पर सरकार की ओर से दी गई है।

उन्होंने कहा कि कई बार आपराधिक घटनाक्रम में सामने आता है कि किराए पर ऐसे व्यक्ति को मकान दिया जाता है जो मकान मालिक के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं यदि ऐसे लोगों की वेरिफिकेशन करवाई जाएगी तो ऐसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। Fatehabad News

चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत, हरियाणा में कोरोना के मिल चुके 16 केस, 13 एक्टिव, मुख्यमंत्री ने बुलाई हेल्थ डिपार्टमेंट की इमरजेंसी मीटिंग