India News (इंडिया न्यूज), Father Killed His Daughter : हरियाणा के फतेहाबाद के एक गांव से दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर उसे घर में गाड़ दिया। पुलिस ने मृतका के चाचा मनजीत सिंह निवासी काताखेड़ी की शिकायत पर आरोपी पिता जीत सिंह पुत्र लाल सिंह, निवासी गांव काताखेड़ी को काबू कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Father Killed His Daughter

Father Killed His Daughter : पिता ने छन्नों की करीब 14 दिन पहले हत्या कर दी, शव छप्पर के नीचे दबा दिया

जानकारी मुताबिक छन्नो बाई (26 वर्ष), पुत्री आरोपी जीत सिंह की बड़ी बेटी थी, जो बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी। ससुराल पक्ष से अनबन के चलते वह अपने पिता के साथ गांव में रह रही थी। मृतिका छन्नू बाई की मां का पहले ही देहांत हो चुका है और छोटी बहन भी शादीशुदा है और जो अपने ससुराल में रहती है।

पिता और छन्नों  देवी दोनों ही मकान में रहते थे और पिता ने छन्नों की करीब 14 दिन पहले हत्या कर दी और शव को घर के छप्पर के नीचे दबा दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने मानसिक तनाव या देखभाल के बोझ के चलते यह अमानवीय कदम उठाया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। Father Killed His Daughter

मामूली घरेलू झगड़े के चलते बेटे ने अपनी की ‘जननी’ को ईंट मारकर उतारा मौत के घाट, झगडे में भाई घायल, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया