India News (इंडिया न्यूज), Female Drug Smuggler Arrested : फतेहाबाद जिले के टोहाना थाना शहर पुलिस टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान ऑफिसर कालोनी निवासी मोनिका के रूप में हुई है। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना उमेद सिंह ने बताया कि उप-निरीक्षक दिलबाग सिंह को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध महिला नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को मौके से ही गिरफ्तार का लिया।
Female Drug Smuggler Arrested : महिला के कब्जे से 820 ग्राम अफीम बरामद
आरोपी महिला के कब्जे से 820 ग्राम अफीम बरामद की गई। आरोपी महिला के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 C/61/85 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है, ताकि इसके नेटवर्क व अन्य संभावित सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके। डीएसपी ने बताया कि महिला के पति रामपाल के खिलाफ भी पहले से नशे, चोरी व लड़ाई झगड़े के केस दर्ज है। Female Drug Smuggler Arrested