India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0, दयालु योजना व आगजनी से फसल नुकसान के मुआवजा के तहत करोड़ों रूपये की आर्थिक मदद जरूरतमंद लोगों को प्रदान की। CM Nayab Singh Saini

CM Nayab Singh Saini : राज्य के नए लाभार्थियों को पेंशन वितरण किया

अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में आज एक और कदम आगे बढ़ाते हुए “वित्तीय सहायता वितरण समारोह” में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अपने परिवारजनों तक पहुंचाया।

एक क्लिक के माध्यम से रबी फसल-2025 की आगजनी से प्रदेश के अन्नदाताओं को हुई क्षति का मुआवजा वितरण किया, जरुरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के दूसरे चरण का शुभारंभ किया, राज्य के नए लाभार्थियों को पेंशन वितरण किया, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा (दयालु) योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की।

CM Nayab Singh Saini : सरकार की सोच हर जरूरतमंद को लाभ दिलवाने की रही

पानीपत उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कमार दहिया ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया की सरकार की योजनाओं को जिले के नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्रदान किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि सरकार की सोच हर जरूरतमंद को लाभ दिलवाने की रही है। किन्हीं कारणों से जिन लोगों की फसल आगजनी का शिकार हुई उन्हें भी सुरक्षा के तहत लाभ पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली योजना के अलावा कैंसर बिमारी से पीड़ित लोगों को भी सहायता प्रदान की है।

किसानों की फसल आगजनी का शिकार होकर नष्ट हुई है उन्हें सहायता प्रदान की गई

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसल आगजनी का शिकार होकर नष्ट हुई है उन्हें सहायता प्रदान की गई है। यह सर्वे के बाद जिन लोगो के नाम आए उन लोगों को बीज और खाद का प्रावधान भी किया है।

उपायुक्त विरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि राज्य सरकार के सभी योजनाओं का जिले के लोगों को पात्रता के हिसाब से दिया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि बुढ़ापा पैंशन, लाडली पैंशन, के जो पात्र हैं उन्हें पात्रता के आधार पर सरकार की योजना का लाभ दिया गया। इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ. किरण सिंह,निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, कृषि विभाग के एसडीओ देवेंद्र कुहाड़ के अलावा समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद है। CM Nayab Singh Saini

कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने किया तीन दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, पौधरोपण और रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन