India News (इंडिया न्यूज), Fire Broke Out In Four Factories : हरियाणा के बहादुरगढ के फुटवियर पार्क की एक के बाद एक लगातार चार फैक्ट्रियों मे भयंकर आग लग गई। आग का रूप इतना विकराल था कि फैक्ट्रियों में रखा लाखों रुपए का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने की सूचना पर आग बुझाने के लिये फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश मै जुट गई। Fire Broke Out In Four Factories

किसानों के लिए ख़ुशख़बरी…75% अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप, ‘इन किसानों’ को मिलेगा इस योजना का लाभ, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और प्रक्रिया

  • चारों फैक्ट्री में बनाए जाते हैं जूते चप्पल
  • पहले 155 नंबर फैक्ट्री से शुरू हुई थी आग, इसके बाद आसपास की तीन फैक्ट्री में भी लगी

Fire Broke Out In Four Factories : कोई जनहानि की अभी तक सूचना नहीं

बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले फैक्ट्री नंबर155 में शुरू हुई फिर इसके बाद एक के बाद एक साथ लगती तीन और फैक्ट्रियों तक आग फैल गई। आग बुझाने के साथ फायर ब्रिगेड आग को आगे बढ़ने से रोकने में भी जुटी हुई है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण साफ नही हुए हैं, लेकिन आग के कारण फैक्ट्री मालिको को लाखों का नुकसान जरूर हुआ है। आग से कोई जनहानि की अभी तक सूचना नहीं है। Fire Broke Out In Four Factories

एक फैक्ट्री से शुरू हुई आग दूसरी और तीसरी फिर चौथी तक पहुंच गई

पुलिस मौके पर व्यवस्था बनाने में जुटी है और फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आसपास के इलाकों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है ताकि आग पर जल्द काबू पाया जा सके। बहादुरगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नरेंद्र छिकारा बताया कि छुट्टी का दिन होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग लगातार बढ़ रही है और फायर ब्रिगेड के इंतजाम नाकाफी है। उन्होंने बताया कि सारी फैक्ट्रियां आगे पीछे साथ-साथ हैं जिसके कारण एक फैक्ट्री से शुरू हुई आग दूसरी और तीसरी फिर चौथी तक पहुंच गई। Fire Broke Out In Four Factories

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड, इस ‘टेक्निक’ से चुराते थे लग्जरी गाड़ियां..जानकार रह जाएंगे हैरान, 18 वारदातों का खुलासा