India News (इंडिया न्यूज), Fire In Thread Factory : पानीपत जिले के आसन कलां में सोनिया इंटरप्राइज धागा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लाखों का धागा व मशीन जल कर राख हो गई। सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की लगभग आधा दर्जन से ज्यादा मशीनों ने आग पर नियंत्रण पाया। फैक्ट्री के मालिक यश गर्ग पुत्र केशो वासी टीडीआई पानीपत ने बताया कि हमें सुबह 6 बजे फोन पर सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लग गई है। Fire In Thread Factory

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दाखिले, किताबें, वर्दी को लेकर की समीक्षा, शिक्षा विभाग पर सवाल उठाने वालों को भी दिया करारा जवाब

Fire In Thread Factory : आग ज्वालामुखी की तरह बढ़ती रही

सूचना मिलते ही हम फैक्ट्री आये देखा तो फैक्ट्री में काम करने वाले वर्कर में हड़कंप मचा हुआ था और आग ज्वालामुखी की तरह बढ़ती जा रही थी। सूचना मिलते ही थर्मल चौकी के इंचार्ज सतविंदर अपनी टीम के साथ फैक्ट्री पहुंच गए और फायरब्रिगेड की 6 व 7 गाड़िया आग बुझाने में झुट गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। फैक्ट्री के मालिक यश गर्ग ने बताया फैक्ट्री में आग से चार मशीन जल गई और कई लाखों का धागा व मेटिरियल जल गया।

आग का शोर सुना तो सबकी तो नींद उड़ गई

फैक्टरी में कार्य करने वाले मजदूरों ने बताया कि कुछ लोग कार्य कर रहे थे तथा कुछ सोए हुए थे जैसे ही आग का शोर सुना तो सबकी तो नींद उड़ गई और हड़कम्प मच गया। सभी आग बुझाने में लग गए। वहीं थर्मल चौकी की इंचार्ज सतविंदर ने बताया कि सुबह फोन पर सूचना मिली थी ।पुलिस टीम फायर ब्रिगेड की टीम के साथ ही घटनास्थल पर पंहुंचा गई थी ।कोई भी जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री में नुकसान हुआ है।

ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर पर पहुंची सांसद कुमारी सैलजा, कहा – संस्थान समाज को एक नई दिशा दे रहा, उनके संदेश व्यक्तिव विकास और मानवता के लिए अहम

कच्चा माल व चार मशीन जलकर राख

बता दें कि आसन कला में स्थित सोनिया इंटरनेशनल फैक्ट्री जिसमें धागा बनता था, समय सुबह 6:00 सोर्ट सर्किट से आग लग गई आग लगने से कच्चा माल व चार मशीन जलकर राख हो गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया मालिक यश गर्ग पुत्र केसो वासी पानीपत टीडीआई मोबाइल 9034134345 ने बताया कि करीब 65 से 70 लाख का नुकसान हुआ है इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।