India News (इंडिया न्यूज), Firing In Jind : जींद में रोहतक की सीमा के निकट बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग की गई। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा है। मृतक पर हत्या, फिरौती, अपहरण, आर्म्ज एक्ट के 12 केस दर्ज थे।

हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे और आते ही 15 से ज्यादा राउंड फायर किए गए। मामला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।मृतक की पहचान जींद के राजपुरा भैण निवासी रिषी लोहान के रूप में हुई, जबकि घायल युवक गांव का ही मनीष बताया जा रहा है। Firing In Jind

Firing In Jind : दो बाइकों पर चार युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुरा भैण निवासी रिषी और मनीष रविवार रात को  जींद से रोहतक की तरफ जा रहे थे। जुलाना से आगे निकल कर पौली के पास पेट्रोल पंप से आगे पीछे से दो बाइकों पर चार युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

इनमें गोलियां लगते ही पीछे बैठा रिषी नीचे गया और मनीष बाइक भगा ले जाने लगा लेकिन मनीष को भी आरोपियों ने गोली मारी। इसके बाद आरोपी रोहतक की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Firing In Jind

पानीपत नगर निगम के गठन के 100 दिन बाद भी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लंबित, नियमानुसार 20 मई तक कराना था दोनों पदों के लिए चुनाव