India News (इंडिया न्यूज), First Corona Patient Dies In Chandigarh : चंडीगढ़ शहर में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में भर्ती लुधियाना निवासी 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीज को चार दिन पहले सांस लेने में परेशानी के चलते अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था।
कई दिन बाद भी उसकी हालत में सुधार न होने पर उसका कोविड टेस्ट किया गया, जिसकी मंगलवार को ही रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन आज एक दिन बाद ही युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और लुधियाना में काम करता था। First Corona Patient Dies In Chandigarh
First Corona Patient Dies In Chandigarh : एक्टिव केसों की संख्या 13
चिंता की बात ये है कि धीरे-धीरे कोरोना वायरस जानलेवा होता जा रहा है और एक बार फिर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीं हरियाणा में अब तक कोरोना के 16 केस आ चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या 13 है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाई
हरियाणा को लेकर राहत की बात ये है कि अभी तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। हरियाणा में लगातार बढ़ते केसों को देख मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दोपहर बाद चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग बुलाई है, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) सुधीर राजपाल भी मौजूद रहेंगे। First Corona Patient Dies In Chandigarh