महाराणा प्रताप जी के 482 वें जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित
इंडिया न्यूज ।
महाराणा प्रताप जी के 482 वे जन्मोत्सव एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर डिपार्टमेंट आफ ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंसेज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा 5 मई से प्रारंभ होकर 10 मई 2022 तक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि जस्टिस व विशिष्ठ अतिथि के रुप में रवि आर त्रिपाठी, चेयरमैन गुजरात स्टेट हुमन राइट कमिशन एंड रिटायर्ड जज आफ हाई कोर्ट गुजरात उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि राम कृष्ण गोस्वामी ने महाराणा प्रताप के जीवन के प्रेरक प्रसंग से शुरूआत की। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता की न्यायिक व्यवस्था मानवाधिकार एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के परिपेक्ष एवं प्रासंगिकता के बारे में विस्तृत उद्बोधन दिया।
प्रोफेसर सीडीएस कौशल एवं डॉक्टर कामदेव झा ने संयुक्त रूप से कहा कि सामाजिक एवं राष्ट्र जीवन से जुड़े हुए प्रत्येक पहलू पर कैसे भगवत गीता मानव जाति का मार्गदर्शन करती आई है उसके बारे में उन्होंने प्रतिभागियों को और अधिक पढ़ने, जानने समझने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रोफेसर विकास चौधरी, विभागाध्यक्ष डिपार्टमेंट आॅफ ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंसेज, प्रोफेसर राजेंद्र देशवाल, विभागाध्यक्ष एमबीए डिपार्टमेंट, डॉक्टर गौरव सैनी, डॉ आशुतोष नंदी, डॉक्टर सुधाकर सिंह चौहान व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
महाराणा प्रताप जी के 482 वें जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें :गर्मियों में इस तरह से करें तरबूज का सेवन,नहीं पड़ेंगे बीमार
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube