India News (इंडिया न्यूज), Food Safety Department Raided : हरियाणा के नूंह जिले के फूड सेफ्टी ऑफिसर रमेश चौहान ने अपनी टीम के साथ बडकली चौक पर मिठाई और पनीर की दुकानों पर नकली मिठाई और नकली पनीर बनने की शिकायत मिलने पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान विभाग के अधिकारियों ने मिठाई की दुकान से चार सैंपल लिए और उन्होंने पनीर की डेयरी पर पहुंच दूध का सैंपल लिया। Food Safety Department Raided

भाजपा की ‘धक्केशाही’ के खिलाफ कुमारी सैलजा के नेतृत्व में लामबंद हुए कार्यकर्ता, बोले – यह लड़ाई केवल सोनिया गांधी व राहुल गांधी की अकेलों की नहीं

  • मौके पर दुकानदार ने नहीं दिखाया लाइसेंस, लाइसेंस ना होने पर दुकान बंद, जुर्माना व सजा का है प्रावधान

Food Safety Department Raided : नकली मिठाई बनाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी

जिला फूड सेफ्टी अधिकारी रमेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें बडकली चौक पर नकली मिठाई बनाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जहां पर अधिकारी ने बडकली चौक पर जकरिया नाम के एक व्यक्ति की मिठाई की दुकान पर छापेमारी की।

लाइसेंस मांगा तो दुकानदार ने लाइसेंस नहीं दिखाया

छापेमारी के दौरान दुकान के मालिक जकरिया से जब अधिकारियों ने दुकान का एफएसएसएआई का लाइसेंस मांगा तो दुकानदार ने लाइसेंस नहीं दिखाया। जिससे बगैर लाइसेंस के मिठाई की दुकान चलते हुए मिली। दुकान मालिक बिना लाइसेंस के मिठाई बेचते हुए एफएसएसएआई नियमों का उल्लंघन करते पाया गया है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई और दुकान को बंद करने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ-साथ नगीना थाना प्रभारी को भी पत्र लिखा गया है। Food Safety Department Raided

बड़ौली ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा – घोटालों का पर्दाफाश होने से हाय-तौबा मचा रही कांग्रेस पार्टी, सोनिया और राहुल ने ऐसी कम्पनी बनाई जिसका मकसद..!!