India News (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस ने आज मांग की है कि बीजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने मंत्री अरविंद शर्मा पर भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए हैं उनकी जांच की जानी चाहिए । हालंकि विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए लिखित में किसी विधायक से शिकायत मांगी। इस पर कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया है। भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार क्यों विधानसभा में लगाए आरोप पर जांच नहीं करवाना चाहती।
- पीर बोधि की जमीन पर मचा बवाल
- बीजेपी की जीत पर क्या बोले हुड्डा
पीर बोधि की जमीन पर मचा बवाल
इस दौरान कांग्रेस ने रोहतक में पीर बोधि की जमीन पर भू माफिया का कब्जा रोकने के लिए सदन में बात की है। वहीँ 125 साल पहले जब अकाल पड़ा था उस वक्त 12 एकड़ में ये तालाब बना था। अब भू माफिया से इस्बपार कब्जा रोकने के लिए सदन में कहा है। वहीँ हुड्डा और कांग्रेस के कई नेता सत्र के दौरान भी बीजेपी पर जबरदस्त निशाना साधे हुए हैं।
बीजेपी की जीत पर क्या बोले हुड्डा
हरियाणा में आज सियास गलियारों में हलचल तेज है। ऐसा इसलिए क्यूंकि हरियाणा नगर निगम चिनाव के आज नतीजे घोषित हुए। वहीँ हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी परचम लहराने में कामयाब रही। वहीँ हरियाणा में नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले भी इन नगर निगमों में बीजेपी ही जीती थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैने तो इन चुनावों में प्रचार भी नहीं किया था। नगर निगम चुनाव नतीजों के कांग्रेस विधायक दल नेता के चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।