India News (इंडिया न्यूज), Former MP Sunita Duggal : सरकार द्वारा गरीबों को भरपेट भोजन मिले इसको लेकर सरकार द्वारा अटल मजदूर किसान कैंटीन का खोली जा रही है, इसी के तहत रतिया में अटल मजदूर किसान कैंटीन खोली गई, जिसका शुभारंभ पूर्व सांसद में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता दुग्गल द्वारा किया गया महिला समूह सहायता द्वारा संचालित इस कैंटीन में सिर्फ 10 में 11:00 से लेकर 3:00 बजे तक भर पेट पौष्टिक खाना मिलेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई। Former MP Sunita Duggal
Former MP Sunita Duggal : अच्छी क्वालिटी का पौष्टिक खाना मात्र 10 रुपये में दिया जाएगा
यह अटल किसान मजदूर कैंटीन पर साफ सुथरा व अच्छी क्वालिटी का पौष्टिक खाना मात्र 10 रुपये में दिया जाएगा। किसान रेस्ट हाउस में इस कैंटीन का शुभारंभ हुआ है। इस दौरान पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल मीडिया के रूबरू हुई और कहां की हर तरफ विकास कार्यों की छड़ी लगी हुई है। पूर्व सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्हें रतिया की लगातार अधिकारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामलों की जांच होगी जो भी दोषी पाया गया उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। Former MP Sunita Duggal
ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं जो अपने स्वार्थ के कारण पार्टी छोड़कर गए थे
भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों के फिर से पार्टी में शामिल होने के सवाल के जवाब में पूरे सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं जो अपने स्वार्थ के कारण पार्टी छोड़कर गए थे। वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही फतेहाबाद में उनके प्रयासों से रेल की सीटी बजेगी। नगर पालिका पार्षदों द्वारा बजट पास में करने पर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि इस दौरान सुनीता दुग्गल ने कहा कि पार्षदों से बैठक की जाएगी और उनकी हर समस्या का समाधान भी किया जाएगा। Former MP Sunita Duggal