India News (इंडिया न्यूज), Former BJP Mandal President Shot : कुराड़ गांव के पूर्व सरपंच व सनौली खुर्द भाजपा मंडल अध्यक्ष रहे पूर्व सरपंच पालेराम ने बीती रात अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि पूर्व सरपंच काफी समय मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए और बेटे संजीव के ब्यान पर कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। Former BJP Mandal President Shot
- परिजन बोले- मानसिक रूप से चल रहे थे परेशान
Former BJP Mandal President Shot : गोली की आवाज सुनकर खलबली मच गई
जानकारी अनुसार कुराड़ गांव के पूर्व सरपंच व भाजपा सनौली खुर्द मंडल अध्यक्ष पालेराम ने मंगलवार रात को,खुद की कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर खलबली मच गई। तुरंत ही घायल को परिजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाना सनौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों ने भी घटना के बारे में जानकारी ली। Former BJP Mandal President Shot
Former BJP Mandal President Shot : शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया
परिजनों ने बताया कि पूर्व सरपंच काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थे। पूर्व सरपंच के दो बेटे हरियाणा पुलिस में तैनात हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के बेटे संजीव के ब्यान पर कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इस विषय में सनौली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व सरपंच पाले राम ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक के बेटे संजीव के ब्यान पर कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया है। Former BJP Mandal President Shot