India News (इंडिया न्यूज), Former Union Minister Birendra Singh : जींद के जुलाना पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने वक़्फ़ बोर्ड कानून का किया विरोध और कहा केंद्र सरकार ‘भाई चारा खराब करना’  चाहती है. उन्होंने कहा हिंदुओ के मठ व मंदिरोंपर भी हो सख्ती होनी चाहिए। वहीं कांग्रेस की हार को लकीर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन न होने के कारण कांग्रेस पार्टी चुनाव हारी है। Former Union Minister Birendra Singh

श्री कृष्णा की पत्नी कैसे बनी थी यम की बहन यमुना नदी…जब प्रेम थी राधा रानी तो क्यों रचाई यमुना से शादी, जानें कहानी?

Former Union Minister Birendra Singh : इन दोनों पार्टी को मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता

बता दें कि बीरेंद्र सिंह मार्किटिंग बोर्ड से रिटार्यड कार्यकारी अभियंता देवेंद्र जांगड़ा के निवास पर पहुँचे थे, जहां फूल मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर नेता बीरेंद्र ने अपनी खुद की कांग्रेस पार्टी व बीजेपी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा किकि मैं 10 साल बीजेपी में और 42 साल कांग्रेस में रहा हूं। इन दोनों पार्टी को मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता। Former Union Minister Birendra Singh

संगठन न होना हार की सबसे बड़ी कमजोरी

बीरेंद्र सिंह ने अपनी पार्टी कांग्रेस की लोकसभा, विधानसभा, नप चुनाव में हार पर बोलते हुए कहा कि पार्टी में 10 सालों से संगठन न होना हार की सबसे बड़ी कमजोरी है। संगठन न होने के कारण चुनाव लड़ने के लिए ढाई हज़ार लोग आवेदन करते है फिर टिकट न मिलने के थोक में बग़ावत करते है। उनका पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं होता केवल टिकट लेने के लिए आए होते है। Former Union Minister Birendra Singh

पति की छाती पर चढ़कर तड़ातड़ थप्पड़ लगाती रही पत्नी, Video देख सदमे में चला गया पूरा मर्द समाज, अब महिला चौखट पर नाक रगड़कर मांग रही माफी

देश में जितने पेपर लीक होते है उनमे जींद जिले का काकड़ोद भी एक गांव

वहीं बीरेंद्र सिंह बीजेपी पर भी खूब बरसे। उन्होंने बिन पर्ची, बिन खर्ची पर खुलासा करते हुए कहा कि मैं 10 साल बीजेपी में रहा हूं, 42 साल कांग्रेस में रहा हूं। बिन खर्ची पर्ची का व्यापक रूप देखना है तो इस सरकार में देख लो मैं इसको साबित कर सकता हूं। बातें करना बहुत आसान है। इस देश में जितने पेपर लीक होते है उनमे जींद जिले का काकड़ोद भी एक गांव है, क्योंकि व्यवस्था में खोट है। खोट इसलिए है प्रशासन की आदत बन गई है कि एक दो बार सस्पेंड हो जाएंगे कौन पूछता है। सरकार की नीयत होगी तो प्रशासन चुस्त व दुरुस्त होगा।

Former Union Minister Birendra Singh : केंद्र सरकार हमारे भाई चारे को कमजोर करना चाहती

बीरेंद्र सिंह ने 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरपोर्ट उद्घाटन पर बोलते हुए कहा कि 20 साल हो गए बनते हुए, अब भी पता नही बनेगा या नहीं, अब कहते है डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू होगी।  2030 तक इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू नहीं होगी। बीरेंद्र सिंह वक्क्फ बोर्ड कानून का विरोध करते हुए कहा कि वक़्फ़ पर कानून बनाकर केंद्र सरकार हमारे भाई चारे को कमजोर करना चाहती है। उन्होने कहा हिन्दू मठ है, बड़े बड़े मंदिर है इन पर भी सख्ती होनी चहिए ताकि उनके पैसे व जमीनों का दुरप्रयोग न हो।

Former Union Minister Birendra Singh : हम राजनीतिक लोग दोषी

बीरेंद्र सिंह ने भारत मे नशे का खुलासा करते हुए कहा कि इसके लिए हम राजनीतिक लोग दोषी है। यह बहुत बड़ा रैकेट है भारत मे नशे के सबसे बड़े सप्लायर का खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तान है। सख्ती के बाद भी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से नशा आने लग गया।

उन्होने कहा हरियाणा स्पोर्ट्स में नम्बर वन क्यों है पँजाब क्यो पिछड़ गया। पंजाब के युवाओं को ड्रग्स का दोष हम लोगो पर है जो हम राजनीतिक लोग है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसकी लड़ाई नही लड़ी जाएगी तो पँजाब तो ज़ीरो हो ही जायेगा अब हरियाणा में नशा धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है इसके लिए सजग रहना बहुत जरूरी है।

हरियाणा सरकार ने किसानों को दे दी बड़ी खुशखबरी, अब खेती करना होगा और भी आसान, कृषि मंत्री ने खुद की घोषणा