India News (इंडिया न्यूज़), Fortuner Car Challan : कैथल शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार का 35 हजार रुपए का चालान काटते हुए वाहन को इंपाउंड कर लिया। बता दें कि कार पर पुलिस का सायरन लगा था और सभी खिड़कियों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी। पुलिस के अनुसार कार मालिक शहर में कई जगह सायरन बजाते हुए घूम रहा था। जैसे ही इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कार को रोककर जांच की।

हरियाणा में सबकी जुबान पर छाएगा राज्य गीत, जल्द होने वाला है लॉन्च, विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी

सायरन और काली फिल्म को हटाया गया

जांच के दौरान कार की खिड़कियों पर लगी काली फिल्म को हटाया गया और सायरन भी निकाल दिया गया। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ही 35 हजार रुपए का चालान काटकर वाहन चालक के हाथ में थमा दिया और इतना ही नहीं वाहन को जब्त कर थाने भिजवा दिया। वहीं कार मालिक ने सायरन और काले शीशों को लेकर कहा कि वह गानों की शूटिंग के लिए इस वाहन का इस्तेमाल करता है। इस पर ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार राणा ने स्पष्ट किया कि चाहे वाहन किसी भी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल हो, पुलिस सायरन लगाना और काले शीशे लगाना गैरकानूनी है।

‘हुड्डा तो शुरू से हमारे साथ हैं और BJP का काम कर रहे हैं’, सांसद किरण चौधरी ने ये क्या कह डाला? दंग रह गया सारा विपक्ष

पुलिस की कड़ी चेतावनी

वहीं एसएचओ ने वाहन मालिक को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर दोबारा ऐसा किया गया तो सिर्फ कार ही नहीं, बल्कि मालिक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

93 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल का फिर बिगड़ा स्वास्थ्य, रिपोर्ट में जानिए ये आया सामने