India News (इंडिया न्यूज), Robbery Accused Arrested : सीआईए पुलिस की टीम ने 19 फरवरी को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर पिस्तौल के बल पर लुट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पंजाब के मानसा जिले के गांव कुलरिया निवासी बसाखा राम ,जीता सिंह, संगरूर जिले के गांव बलरा निवासी गोरा के तौर पर हुई है तथा चौथे आरोपी की पहचान तोला बोला निवासी राजवीर के रूप में हुई है।
Robbery Accused Arrested : 70 हजार की नकदी लूट ली थी
डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों ने मिलकर खेत में बैठकर योजना बनाई थी कि टोहाना में लुट की वारदात करेंगे जिसके बाद वे पांचों दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ गए। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों में दो आरोपी दुकान में चले गए तथा एक बाहर खड़ा था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर सौरभ से 70 हजार की नकदी लूट ली थी जिसके बाद वे फरार हो गए थे।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बसाखा और गोरा को कन्हडी गांव व दो आरोपी जीता और राजबीर को कुल्हड़ियां पंजाब से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा जिनसे वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और पिस्तौल को बरामद किया जाएगा।
रात में चोरी कर दिन में आराम से सो रहा था चोर, पुलिस ने डाल दिया नींद में खलल