India News (इंडिया न्यूज), Fraud By Fake Recruitment : भिवानी में फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म भरवा कर, पेपर लेकर, इंटरव्यू लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पूरी योजनाबद्ध तरीके से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। जब ठगों द्वारा एरिया इंस्पेक्टर, फील्ड सुपरवाईजर, एमपीएस पदों 25 को तैनाती दी गई तो इन्हीं में एक युवा को शक होने पर नकली नियोक्ता पकड़े गए।
Fraud By Fake Recruitment : नौकरी के नाम पर दो से चार लाख रुपये प्रति कैंडिडेट उगाही
वहीं जांच में सामने आया है कि नौकरी के नाम पर दो से चार लाख रुपये प्रति कैंडिडेट उगाही होती थी। साइबर सैल इंस्पेक्टर विकास ने जानकारी देते हुए बताया कि शगुन ग्रामीण हैल्थ एंड फैमिली काउंसिल के नाम से विभाग बना रखा था। भिवानी, यमुनानगर व जींद में ऑफिस बना रखे थे। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के पंजीकरण के नाम पर चुने गए युवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में ठगी करवाते थे।
योजना के नाम पर ठगी
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, लड़की सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना के नाम पर ठगी होती थी। गिरोह के सदस्यों से एक लाख 57 हजार रूपये नगद, इनके खातों में एक लाख 21 हजार रूपयों को फ्रीज किए, दो चांदी के सिक्के व दो अंगुठियां, कंप्यूटर, 13 मोबाईल, 11 पासबुक, 11 एटीएम, 43 रजिस्टर, 8 पैमेंट स्लिप बरामद किये गए।
पाइट में नेशनल मेस्ट्रोज उत्सव शुरू, 8 मार्च को आएंगी हरियाणवी स्टार शिवा चौधरी..9 को स्टार नाइट
नगर निगम करनाल प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर, निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने नागरिक से की ये बड़ी अपील