India News (इंडिया न्यूज), Fraud in the name of sending abroad : थाना मतलौडा पुलिस युवक से आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 23 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को वीरवार को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपी की पहचान दिलबाग निवासी वैसर के रूप में हुई। आरोपी धोखाधड़ी के अन्य मामले में जेल में बंद था।
Fraud in the name of sending abroad : ठगी गई राशि में से 21 हजार रुपए बरामद
थाना मतलौडा प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी बिक्रमदीप निवासी स्वराज नगर मोहाली पंजाब व मामले में नामजद फरार आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में बाद पुलिस ने आरोपी दिलबाग को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया। मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी बिक्रमदीप के कब्जे से ठगी गई राशि में से 21 हजार रुपए बरामद कर आरोपी को जेल भेजा जा चुका है।
Fraud in the name of sending abroad : यह है मामला
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीएम विंडों के माध्यम से मार्च 2024 में प्राप्त हुई शिकायत में गांव मतलौडा निवासी दीपक पुत्र मदनलाल ने शिकायत में बताया था कि जनवरी 2023 में उसे वैसर गांव निवासी जानकार दिलबाग मिला जिसने बताया कि उसका बेटा आमिन ऑस्ट्रेलिया गया हुआ है। उसके जानकार पंजाब के कपूरथला के अकबरपुर गांव निवासी बिक्रमदीप ने आमिन को आस्ट्रेलिया भेजा है। उसने कहा कि बिक्रमदीप विदेश भेजकर नौकरी भी दिलवाता है। उसने दिलबाग की बातों पर विश्वास कर लिया। Fraud in the name of sending abroad
कहा – अब तुझे यहां जेल में डलवा देंगे
दिलबाग ने जनवरी 2023 में उसको बिक्रमदीप से मिलवाया। जिसने आस्ट्रेलिया भेजने और वहा नौकरी दिलवाने के 23 लाख रूपये मांगे। उससे अलग-अलग तारिख में ऑनलाइन व कैश 20 लाख 60 हजार रुपये लेकर ऑस्ट्रेलिया की बजाय दुबई भेज दिया। दुबई में दिलबाग का लड़का आमिन और बिक्रमदीप मिला। तीनों गोल्डन सैंड होटल में मिले और वहीं रुके। 3 अगस्त 2023 को उसके पास 3500 यूएस डॉलर (करीब 3 लाख रुपए) थे, जो आमिन और बिक्रमदीप ने मारपीट कर उससे छीन लिए। और कहा कि अब तुझे यहां जेल में डलवा देंगे। Fraud in the name of sending abroad
अपने जानकारों के माध्यम से संपर्क कर दुबई से वापस भारत लौटा
वह बड़ी मुश्किल से किसी तरह उनके शिकंजे से निकला और अपने जानकारों के माध्यम से संपर्क कर दुबई से वापस भारत लौटा। आरोपियों ने मिलकर साजिश रचकर उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 23 लाख 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। थाना मतलौडा में दीपक की शिकायत पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।