India News (इंडिया न्यूज), Gajendra Phogat Paid Tribute To Vinay Narwa : हरियाणवी लोक गायक और कलाकार गजेंद्र फोगाट पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नेवी अधिकारी विनय नरवाल की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मीडिया से रूबरू होते है गजेंद्र ने कहा कि आज पूरा देश विनय को श्रद्धांजलि दे रहा है। इस आतंकी हमले में अपने जान गंवाने वालों का बदला जितनी जल्दी हो मोदी जी उतनी जल्दी कोशिश कर रहे हैं। इस हमले के बाद से सीमा पर भी तनाव बना हुआ है। Gajendra Phogat Paid Tribute To Vinay Narwa

Gajendra Phogat Paid Tribute To Vinay Narwa : आतंकवादियों की जो नापाक हरकत है, उसका बदला जरूर लेंगे

गजेंद्र फौगाट ने कहा आतंकवादियों से जितने भी लोग लोहा लेते हुए परमपिता परमात्मा के शरण में गए हैं, वह सब शहिद ही है। उन लोगों ने सीने पर गोलियां खाई है। आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर गोलियां मारना, इससे ज्यादा नीचता का काम कोई और हो नहीं सकता। उन्होंने कहा आतंकवादियों की जो नापाक हरकत है, उसका बदला जरूर लेंगे।

भारत की बढ़ती हुई विकसित विचारधारा है रास नहीं आ रही

पाकिस्तान की यह चाल कोई पहली चाल नहीं है। पाकिस्तान पहले भी इस तरह की हरकतें करता रहा है। उसकी फितरत ही इस तरह की हो गई है। पाकिस्तान को भारत की जो बढ़ती हुई विकसित विचारधारा है रास नहीं आ रही। हमारे नागरिकों के ऊपर अत्याचार और उन्हें भयभीत करके हो सकता है पाकिस्तान हमें थोड़ा सा परेशान कर दे, लेकिन ऐसा होगा नहीं। Gajendra Phogat Paid Tribute To Vinay Narwa

गर्मी में ‘किडनी’ को बचाने के लिए ‘जंक फूड’ व ‘प्रोसेस्ड आइटम्स’ से बनाएं दूरी, यूरोलोजिस्ट डॉ भूपेंदर कादयान के मुताबिक ‘ये ऐतिहायत’ भी ज़रूरी