India News (इंडिया न्यूज), Gajendra Phogat’s Song Banned : हरियाणा सरकार गन कल्चर को खत्म करने की कवायद में जुटी है और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों पर सख्ती से निपटने का मन बना चुकी है। बता दें कि गन कल्चर के गानों पर कार्रवाई करते हुए अब तक हरियाणा पुलिस की साइबर सेल द्वारा अभी तक 30 से ज्यादा गाने बैन किए जा चुके हैं।
जिसमे सबसे पहले मासूम शर्मा के ‘खटौला’ सहित कई गाने बैन किये गए थे, इसी कड़ी में साइबर सेल ने आगे की कार्रवाई करते हुए हरियाणवी सिंगर और सीएम के ओएसडी गजेंद्र फोगाट का गाना भी बैन कर दिया गया है, जिसके बाद से गजेंद्र फोगाट के फैंस को बड़ा झटका लगा है। Gajendra Phogat’s Song Banned
Gajendra Phogat’s Song Banned : ये गाना हुआ बैन
जी हां, गजेंद्र फोगाट का ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ गाने को यूट्यूब से बैन कर दिया गया है। अब ये गाना उनके फैंस को दिखाई नहीं देगा। बता दें कि ये गाना अमित सैनी रोहतकिया ने लिखा था और इसे 20 सितंबर 2020 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया।
इस गाने को अब तक 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे। बता दें कि गजेंद्र फोगाट हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं। साल 2021 में उन्हें मुख्यमंत्री की पब्लिसिटी विंग का ओएसडी नियुक्त किया गया था। उन्होंने बहू काले की, बलमा पावरफुल, सूट प्लाजो जैसे कई हिट गाने गाए हैं। इसके लिए अलावा उन्हें लंदन में शान-ए-हरियाणा अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Gajendra Phogat’s Song Banned : मासूम शर्मा और गजेंद्र फोगाट के बीच शुरू हो गई थी कॉन्ट्रोवर्सी
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में अब तक सिंगर मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने बैन हुए है। जिसके बाद मासूम शर्मा और गजेंद्र फोगाट के बीच कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई थी, क्योंकि मासूम का आरोप था कि उनके गाने गजेंद्र फोगाट ने बैन कराए हैं।
उन्होंने कहा था कि अगर सरकार गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन कर रही है अच्छी बात है और वो इस फैसले में वो सरकार के साथ हैं, सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं। लेकिन साथ ही मासूम ने यह भी कहा था कि किसी भी सिंगर के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए और सरकार को गजेंद्र फोगाट का ‘तड़कै पावेगी लाश नहर में’ भी बैन करना चाहिए। Gajendra Phogat’s Song Banned