India News (इंडिया न्यूज),Haryana Crime: भारत में बढ़ते नशा तस्करी के मामलों ने लोगों को नशे का आदि बना दिया है और उन्हें बेरोजगारी से लेकर अपराध की तरफ जाने को मजबूर कर दिया है। हाल ही में हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था, जिसमे पापड़ और मुगफली के अंदर ड्रग्स डालकर तस्करी की जा रही थी।वहीँ दूसरी तरफ एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नशा तस्करों की ये चाल जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

  • क्राइम ब्रांच के हथ्थे चढ़े आरोपी
  • चॉकलेट के डब्बों में छिपाई अफीम

‘हम रमजान में खुले आम शराब…’, बॉलीवड के दो बड़े मुस्लिम एक्टर्स का Video वायरल, बवाल मचा तो कह दी ऐसी बात

क्राइम ब्रांच के हथ्थे चढ़े आरोपी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्राइम ब्रांच 19 की टीम के द्वारा कोरियर के माध्यम से 48.31 ग्राम अफीम भेजने के मामले में एक आरोपी को सेक्टर 14 पंचकूला से गिरफ्तार किया है ।क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी धनीराम ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहाली से 48.31 ग्राम अफीम पंचकूला में कोरियर के माध्यम से पहुंचाई गई थी और यह अफीम बेंगलुरु भेजी जानी थी इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद जसप्रीत नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

UP Board Result 2025: इन सुरक्षा के बीच… 15 दिन में चेक होंगी 2.97 करोड़ कॉपियां, केंद्र में बाहरी व्यक्ति की NO Entry; जानें कब आएगा रिजल्ट

चॉकलेट के डब्बों में छिपाई अफीम

आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जांच अधिकारी धनीराम ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और यह नशीला पदार्थ अफीम कहां से लाया था और किसको सप्लाई की जानी थी। इसका भी खुलासा किया जाएगा उन्होंने बताया कि यह अफीम पंजाब के संगरूर से मोहाली आई और मोहाली से इंडस्ट्री एरिया फेस वन पंचकूला के करियर के स्कैनर में स्कैन हुआ जिसके बाद इसका खुलासा हुआ कि इसके अंदर नशीला पदार्थ है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपियों ने चॉकलेट के डब्बों में अफीम छिपाकर तस्करी करने की चाल चली थी।

भगवान नहीं इस अनोखे वस्तु की होती है यहां पूजा, मन्नत पूरी होने पर चढ़ाई जाती है चांदी की आंख, 4 km के दायरे में ये काम करना है जुर्म