India News (इंडिया न्यूज), Gaud Brahmin Vidya Pracharini Sabha Rohtak : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव पहरावर में गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को कैंपस-III के शिक्षण संस्थानों के निर्माण कार्यों हेतु प्रदेश सरकार की ओर से मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जितना पैसा समाज इन संस्थानों के लिए एकत्रित करेगा, उससे ज्यादा की राशि हरियाणा सरकार द्वारा मैचिंग ग्रांट के रूप में प्रदान की जाएगी।
Gaud Brahmin Vidya Pracharini Sabha Rohtak : घोषणाएँ हरियाणा के विकास और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी
सीएम ने कहा आज ‘संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना’ के अन्तर्गत आयोजित ‘भगवान परशुराम जयंती’ के राज्य स्तरीय समारोह में पहरावर, रोहतक में प्रदेश हित में अनेक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास का अवसर मिला। मुझे विश्वास है कि आज की गई घोषणाएँ हरियाणा के विकास और विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी और प्रदेश सामाजिक रूप से सशक्त, समृद्ध और संपन्न होगा।
Gaud Brahmin Vidya Pracharini Sabha Rohtak : समाज की संस्था को 51 लाख रुपये देने की घोषणा की
इसके अतिरिक्त, प्रदेश में किसी एक बड़े पार्क का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं जिला रोहतक के गांव पहरावर में भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने समाज की संस्था को 51 लाख रुपये देने की घोषणा की।
9 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
उन्होंने कहा कि समाज द्वारा रखी गई अन्य मांगों को भी विभागों को भेजकर उनकी फिजिबिलिटी चैक करवाकर प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का काम किया जाएगा। इससे पहले , मुख्यमंत्री ने 61 करोड़ 23 लाख रुपये लागत की कुल 9 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 54 करोड़ 26 लाख रुपये लागत की 5 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 6 करोड़ 97 लाख रुपये लागत की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। Gaud Brahmin Vidya Pracharini Sabha Rohtak