India News (इंडिया न्यूज़), Gaurav Gautam: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर अब तैयारियां तेज हो गई हैं। लगातार पार्टियां प्रचार प्रसार करने के कर्यों में जुटी हुई हैं। वहीँ हरियाणा के कुछ जिलों में अब कई बड़े नेता जनसभाएं कर रहे हैं। वहीँ हाल ही में निकाय चुनाव के चलते खेल राजयमंत्री गौरव गौतम ने हथीन के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से वोटों की अपील की और बीजेपी की जीत का दावा भी किया। आइए जान लेते हैं कि क्या बोले गौरव गौतम?

  • जीत का किया दावा
  • हथीन का होगा रिकॉर्ड तोड़ विकास-गौरव गौतम

13 साल लंबे रिश्ते के बाद वृषांक खनल संग शादी के बंधन में बंधी प्राजक्ता कोली

जीत का किया दावा

इस दौरान हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हथीन की जनता ने हथीन में कमल खिलाने का मन बना लिया है। क्योंकि यह चुनाव किसी जाति और धर्म का चुनाव नहीं है। बल्कि यह चुनाव हथीन के विकास और हथीन को सरकार के साथ रखने का चुनाव है। इसके अलावा गौतम ने कहा हथीन की जनता समझदार और बुद्धिमान है। इसलिए वो सरकार के साथ चलेंगी और हथीन से भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीतने का काम करेंगे। केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और हथीन में भी अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है।

Govinda ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, पत्नी ने वाकई भेजा नोटिस? सुपरस्टार ने कह दी इतनी बड़ी बात

हथीन का होगा रिकॉर्ड तोड़ विकास-गौरव गौतम

गौरव गौतम ने कहा कि हथीन में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जाएंगे। पलवल की तरह हथीन का भी सौंदर्यकरण किया जाएगा। हथीन नगर पालिका के चुनाव को लेकर युवाओं में भी अच्छा खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। जिस तरह से पलवल विधानसभा के चुनाव में युवाओं ने हनुमान जी की सेना बनाकर जी तोड़ मेहनत कर उन्हें रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीतने का काम किया था। उसी तरह अब हथीन के युवा भी जी तोड़ मेहनत कर हथीन से भाजपा प्रत्याशी रेणुलता को भारी वोटो से जिताने का काम करेंगे।

हरियाणा में इस धाकड़ बॉक्सर ने पति से मांगा तलाक, लगाए कई बड़े आरोप, बोली-दहेज के लिए करता था प्रताड़ित